हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल में बारिश से नहीं मिलने वाली राहत, अगले 48 घंटों के लिए अलर्ट

By

Published : Aug 24, 2022, 5:57 PM IST

Himachal weather update,हिमाचल प्रदेश में अगले 48 घंटों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के निदेशक ने कहा कि अगले 48 घंटों के लिए विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और एक दो स्थानों पर भारी से भी अधिक बारिश होने की संभावना है. जिसके लिए मौसम विभाग ने एडवाइजरी भी जारी की है.

Himachal weather update
हिमाचल में बारिश से नहीं मिलने वाली राहत

शिमला:हिमाचल प्रदेश में अभी लोगों को बारिश (weather alert himachal) से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. प्रदेश में अगले 48 घंटों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में इस साल मानसून की बारिश 249 जिंदगियां लील गई है. वहीं, करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. मौसम विभाग ने कुछ क्षेत्रों में रेड और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. जिसके चलते मंडी, शिमला, कांगड़ा और शिमला जिले के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. राजधानी शिमला में आज सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है.

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल (weather update of himachal) ने कहा कि अभी प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा. प्रदेश में अभी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसके चलते आने वाले दिनों में बारिश का दौर जारी रहेगा. किन्नौर, शिमला, मंडी, हमीरपुर, कांगड़ा और कुल्लू जिले के लिए विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. उन्होंने कहा कि अगले 48 घंटों के लिए (Weather Forecast Today) विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और एक दो स्थानों पर भारी से भी अधिक बारिश होने की संभावना है. जिसके लिए मौसम विभाग ने एडवाइजरी भी जारी की है.

उन्होंने कहा कि इस दौरान भूस्खलन, बाढ़, और विजिबिलिटी कम होने की संभावना है. जिसके चलते नदी नाले उफान पर रह सकते हैं और लोग इन क्षेत्रों के किनारे न जाएं. डॉ सुरेंद्र पॉल ने कहा कि (Himachal weather update) मंडी, हमीरपुर, शिमला और कांगड़ा के कुछ क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. जिस कारण इन क्षेत्रों में भारी से अधिक बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि 26 व 27 अगस्त के बाद बारिश के क्रम में गिरावट आ सकती है.

ये भी पढ़ें-कुल्लू के भजोगी नाले में आई बाढ़, वोल्वो बस अड्डा में फिर भरा कीचड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details