हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल उपचुनाव: कांग्रेस की शानदार जीत से राजीव शुक्ला गदगद, बोले- जीत का देशव्यापी असर होगा

By

Published : Nov 2, 2021, 5:45 PM IST

Updated : Nov 3, 2021, 10:51 AM IST

हिमाचल प्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर कार्यकर्ता और नेता खुश हैं. वहीं, हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला ने जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने भाजपा को सत्ता से हटाने का मन बना लिया है. राजीव शुक्ला ने दावा करते हुए कहा कि निश्चित तौर आगामी विधानसभा चुनाव में हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

himachal congress incharge rajeev shukla reacts on bypoll result
फोटो.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी खाता नहीं खोल पायी है. कांग्रेस ने चारों सीट पर जीत हासिल की है. कांग्रेस की इस शानदार जीत से कार्यकर्ता और नेता गदगद हैं. वहीं, हिमाचल उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने खुशी जाहिर की है. प्रदेश की जनता का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि इस नतीजे का देशव्यापी असर होगा.

राजीव शुक्ला ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से हटाने का मन बना लिया है. आज हर वर्ग महंगाई से परेशान है. आम जनता को राहत देने के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है. आज उपचुनाव में हिमाचल की जनता ने प्रदेश सरकार को करारा जवाब दिया है. राजीव शुक्ला ने दावा करते हुए कहा कि निश्चित तौर आगामी विधानसभा चुनाव में हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

वीडियो.

बता दें कि चारों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल की है. हैरानी की बात यह है कि एक विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई है. 2022 में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर इसे सेमीफाइनल माना जा रहा है. चारों सीटों पर जीत मिलने के बाद कांग्रेस के लिए इसे संजीवनी से कम नहीं माना जा रहा है. आइए जानते हैं चारों सीटों पर चुनावी परिणाम के बारे में...

सबसे पहले मंडी संसदीय सीट के परिणामों पर नजर डालें तो मंडी संसदीय सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने 7490 जीत हासिल की है. पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा पांचवीं बार मैदान में उतरी थीं. इससे पहले उन्‍हें दो बार जीत और दो बार हार मिली है. दरअसल, मंडी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह जिला है इसलिए इसे विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था. मंडी में भाजपा की हार का अंतर बहुत कम रहा है. बीजेपी ने मंडी से रिटायर्ड कर्नल ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर को मैदान में उतारा था.

जुब्बल-कोटखाई विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने बाजी मार ली है. कांग्रेस प्रत्याशी रोहित ठाकुर ने 6103 वोटों से जीत हासिल की है. अर्की में भी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन के बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी ने 3277 वोटों के अंतर से जीत हासिल कर ली है.

अर्की उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी को 30493 वोट मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी रत्न सिंह पाल को 27216 वोट मिले, वहीं अन्य निर्दलीय प्रत्याशी जीत सिंह को अर्की उपचुनाव में 543 वोट मिले हैं. फतेहपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी भवानी सिंह पठानिया ने 5789 वोट से जीत हासिल की है. इस सीट पर 24 चरणों की मतगणना में बीजेपी प्रत्याशी बलदेव ठाकुर को 18660, भवानी सिंह पठानिया को 24449, जनक्रांति पार्टी के पंकज दर्शी 375, अशोक सोमल (निर्दलीय) को 295 और निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. राजन सुशांत को 12,927 वोट मिले. उपचुनाव में 389 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया.

ये भी पढ़ें: उपचुनाव में हार के बाद सीएम जयराम का बड़ा बयान, बोले- महंगाई बनी हार की वजह

Last Updated :Nov 3, 2021, 10:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details