हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस: हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों से मिले राज्यपाल, दिए ये सुझाव

By

Published : Jun 23, 2020, 6:17 PM IST

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात की. इसी बीच उन्होंने प्रदेश ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों को सुझाव दिए कि खिलाड़ियों के लिए इंडोर स्टेडियम जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाना चाहिए.

Governor Bandaru Dattatreya met Himachal Pradesh Olympic Association officers
HP ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों से मिलते राज्यपाल

शिमला:अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के मौके पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों के साथ बातचीत की. इसी बीच ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर भी मौजूद रहे.

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि राज्य के युवा मजबूत हैं और उनमें खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, इसलिए उन्हें इंडोर स्टेडियम जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाकर उपयुक्त मंच और मौका देना चाहिए, ताकि वो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें. उन्होंने कहा कि खेल अधोसंरचना का विकास सार्वजनिक निजी सहभागिता और प्रसिद्ध खिलाड़ियों का सहयोग लेकर किया जाना चाहिए.

इसके अलावा राज्यपाल ने प्रदेश ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों को कम जगह में खेले जाने वाले इंडोर खेल जैसे कबड्डी और वॉलीबाल को राज्य में प्रोत्साहित करने का सुझाव दिया, साथ ही कहा कि राज्य की महिला खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही हैं, जो कि गर्व की बात है.

राज्यपाल ने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों के चयनित खिलाड़ियों के लिए खेल शिविरों का आयोजन किया जाना चाहिए. उन्होंने आयोजकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से राज्य में खेलों के लिए नवीन वातावरण तैयार करने में सहायता मिलेगी.

ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री और हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र कंवर ने राज्यपाल को प्रदेश सरकार द्वारा खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए किए गए विभिन्न प्रयासों से अवगत करवाया.

उन्होंने कहा कि ओलंपिक अभियान को बढ़ावा देने के लिए हर साल विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियां आयोजित की जाती हैं, लेकिन इस साल कोरोना जैसी महामारी की वजह से अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के मौके पर समारोह का आयोजन ऑनलाइन किया गया है.

ये भी पढ़ें:पूर्व सैनिकों ने शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि, चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का लिया निर्णय

ABOUT THE AUTHOR

...view details