हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कांशग परियोजना का किया दौरा, अधिकारियों को दिए निर्देश

By

Published : Jan 26, 2021, 8:19 PM IST

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने शग स्थित एचपीपीसीएल द्वारा संचालित कांशग 65 मेगावाट जल विद्युत परियोजना का दौरा किया. इसी बीच उन्होंने कहा कि लक्ष्य के मुताबिक ये परियोजना साल 2024 तक पूर्ण कर ली जाएगी, जिससे प्रदेश को लगभग 545 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा.

Energy Minister Sukhram Chaudhary
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी

किन्नौर: ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने आज जिला के कांशग स्थित एचपीपीसीएल द्वारा संचालित कांशग 65 मेगावाट जल विद्युत परियोजना का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि इस परियोजना का जब द्वितीय व तृतीय चरण पूरा हो जाएगा, तभी यहां 130 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा.

परियोजना के बनने से 545 करोड़ रुपये का राजस्व होगा प्राप्त

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि इस परियोजना से लगभग 40 करोड़ रुपये की सालाना आय हो रही है. एचपीपीसीएल द्वारा तैयार की जा रही 450 मेगावाट की शौंग-टौंग योजना का कार्य इन दिनों प्रगति पर है और 40 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि लक्ष्य के मुताबिक ये परियोजना साल 2024 तक पूर्ण कर ली जाएगी, जिससे प्रदेश को लगभग 545 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा.

जायजा लेते हुए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी.

ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश

इस अवसर पर एचपीपीसीएल इंजीनीयर संघ द्वारा पदोन्नति से संबंधित ज्ञापन भी ऊर्जा मंत्री को सौंपा है. जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया है कि मामले पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कांशग जल विद्युत परियोजना में शिफ्ट में कार्यरत कर्मचारियों को शीघ्र आवासीय योजना उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया है.

डीसी समेत कई लोग रहे मौजूद

उपायुक्त हेमराज बैरवा, उपमण्डलाधिकारी डाॅ. मेजर अवनींद्र कुमार, सहायक आयुक्त मुनीष कुमार, पुलिस उपाध्यक्ष विपिन, एचपीपीसीएल के निदेशक शशिकांत जोशी, महा-प्रबंधक आर के चौधरी रहे मौजूद.

ये भी पढ़ें:गणतंत्र दिवस के अवसर राज शुक्ला परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details