हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

बालूगंज में रेलवे ट्रैक के पास मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Oct 10, 2021, 9:19 PM IST

शिमला के बालूगंज में रेलवे ट्रैक के किनारे एक व्यक्ति का शव मिला है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव के कब्जे में लेकर आईजीएमसी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. व्यक्ति की मौत कैसे हुई फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है. डीएसपी कमल वर्मा (DSP Kamal Verma) ने कहा कि पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है.

dead body found near the railway track in Baluganj
बालूगंज में रेलवे ट्रैक के पास मिला व्यक्ति का शव

शिमला: बालूगंज के शिव बाड़ी वाले रास्ते में रेलवे ट्रैक के नजदीक एक व्यक्ति का शव मिला है. जब लोगों ने रेलवे ट्रैक के पास शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही समरहिल चौकी से तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया है. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. अभी शव को आईजीएमसी के मोर्चरी हाउस (IGMC Mortuary House) में रखा रखा गया है. पुलिस को अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने जुटी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति पेशे से चालक था और निजी गाड़ियां चलाता था. 44 वर्षीय ओमप्रकाश नामक व्यक्ति गांव कल्हावट पंचायत चायली तहसील शिमला जिले का रहना वाला था. पुलिस को व्यक्ति के पास से कोई सुसाइड या मौत के कारणों के अन्य कोई सबूत नहीं मिले हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस को व्यक्ति के जेब से सिर्फ एक आधर कार्ड मिला है, जिसके तहत व्यक्ति की पहचान हुई है. पुलिस ने मृत व्यक्ति के परिजनों को भी गांव से बुलाया है. ऐसे में उनकी निगरानी में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

डीएसपी कमल वर्मा (DSP Kamal Verma) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकता है. उन्होंने कहा कि व्यक्ति की अभी शादी भी नहीं हुई थी. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है.

ये भी पढ़ें:चंबा-भरमौर NH पर हादसा, खाई में लुढ़की बस...15 यात्री घायल

ये भी पढें:नौहराधार-चूड़धार ट्रेक रूट निर्माण में भारी अनियमितताएं, घटिया सामग्री का किया जा रहा है इस्तेमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details