हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Crime in Shimla: शिमला में महिला पुलिसकर्मी पर हमला, जानें पूरा मामला

By

Published : Jun 1, 2022, 2:09 PM IST

शिमला में आरोपी को पकड़ने गई महिला पुलिसकर्मी पर हमला (Couple attack on woman policeman in Shimla) करने का मामला सामने आया है. इस घटना में बालूगंज थाना पुलिस ने महिला पुलिसकर्मी की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Couple attack on woman policeman in Shimla
शिमला में महिला पुलिसकर्मी पर हमला

शिमला: राजधानी शिमला में अपराधियों के हौसले इन दिनों बुलंद नजर आ रहे हैं. दरअसल शिमला में आरोपी को पकड़ने गई महिला पुलिसकर्मी पर दंपति ने हमला (Couple attack on woman policeman in Shimla) कर दिया. हालांकि महिला पुलिसकर्मी की शिकायत पर बालूगंज थाना पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के अनुसार महिला पुलिसकर्मी शिमला के घोड़ा चौकी के रहने वाले किशोर को पकड़ने गई थी. जैसे ही पुलिसकर्मी उसके घर पर पहुंचे और गिरफ्तारी वारंट के बारे में बताया तो किशोर और उसकी पत्नी भड़क गए. विवाद इतना बढ़ गया कि दंपति ने महिला पुलिसकर्मी के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और उसके ऊपर हमला हमला बोल दिया. हमले में महिला पुलिसकर्मी को काफी चोटें आईं हैं.

महिला पुलिसकर्मी के अनुसार घटना के दंपति ने भागने की भी कोशिश की. फिलहाल बालूगंज थाना पुलिस ने महिला पुलिसकर्मी की शिकायत (Crime in Shimla) पर दंपति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:नाइट पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मियों पर इन बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details