हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

International Film Festival of Shimla: आखिरी दिन दिखाई गई कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी

By

Published : Nov 28, 2021, 5:55 PM IST

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला (International Film Festival of Shimla) के तीसरे बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' दिखाई गई. फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला की अवॉर्ड सेरेमनी (Award Ceremony of International Film Festival of Shimla) में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur in award ceremony) ने अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय और हिमाचल वर्ग में बेस्ट फिल्म को पुरस्कृत किया.

International Film Festival of Shimla
शिमला में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल

शिमला: इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला (International Film Festival of Shimla) के तीसरे और आखिरी दिन 'थलाइवी' के निर्देशक 'विजय' ने सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर शिरकत की. हाल ही में 'कंगना रनौत' स्टारर फिल्म 'थलाइवी' रिलीज हुई है. यह फिल्म तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता (Former Tamil Nadu Chief Minister Jayalalithaa) के जीवन पर बनी फिल्म है, जिसमें एक एक्टर से मुख्यमंत्री बनने के संघर्ष और चुनौतियों को दर्शाया गया है.

निर्देशक 'विजय' ने थलाइवी' फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद दर्शकों के साथ ओपन फॉर्म में तमिल सिनेमा और कमर्शियल सिनेमा (Tamil cinema and commercial cinema) पर विस्तार से चर्चा की. फेस्टिवल में तीसरे दिन अंतरराष्ट्रीय वर्ग में मोरक्को की 'अमगाहर' और इरान की ' नाजी' फिल्म भी प्रदर्शित की गई.

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेंदुए के आतंक पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'शूट द लेपर्ड' को दर्शकों की सराहना मिली. इसके अलावा लेखक 'सुमित राज विशिष्ट' के उपन्यास 'टी शॉप ऐट नारकंडा' पर हिमाल नचीकेत दास' के फिल्म को भी दर्शकों ने खूब सराहा. इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला की अवॉर्ड सेरेमनी (Award Ceremony of International Film Festival of Shimla) में सीएम जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि (CM Jairam Thakur in award ceremony) के रूप में शामिल हुए. उन्होंने फेस्टिवल में अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय और हिमाचल वर्ग में बेस्ट फिल्म को पुरस्कृत किया.

ये भी पढ़ें:किसानों के लिए वरदान साबित हो रही Cm Nutan Poly House Scheme

7वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला में फीचर डॉक्यूमेंट्री एनिमेशन और शॉर्ट फिल्म की श्रेणी में देश-विदेश की कई फिल्मों को पुरस्कृत किया गया, जो इस प्रकार है....

इंटरनेशनल
फीचर फिल्म
स्पेशल जूरी अवॉर्ड - डाई ग्रेज
डायरेक्टर - रोनाल्डो उनतेरबेर्गेर
देश - जर्मनी


डॉक्यूमेंट्री
बेस्ट फिल्म अवार्ड - को हस्बैंड ( सहायक श्रीमान )
डायरेक्टर - गणेश पांडे
देश - नेपाल


स्पेशल ज्यूरी - लैंड ऑफ माय फादर
डायरेक्टर - मैथ्यू कोशमरल
देश - रिपब्लिक ऑफ कोरिया


शॉर्ट फिल्म
बेस्ट फिल्म - नाज़ी
डायरेक्टर - होसैन टॉर्कजूश
देश - ईरान

स्पेशल ज्यूरी - अपरात
डायरेक्टर - हसन नजमाबाद
देश - ईरान

स्पेशल ज्यूरी - ऊंच-नीच
डायरेक्टर - आर्यमन प्रसाद
देश - यूनाइटेड स्टेट

एनिमेशन
बेस्ट फिल्म अवार्ड - द बॉय एंड द माउंटेन
डायरेक्टर - संटिआगो अगुइलेरा मोनरियल
देश - चिले (दक्षिण अमेरिका)

नेशनल
फीचर फिल्म
बेस्ट फिल्म - दालचीनी
डायरेक्टर - पीनाकी सिंह और सीसीर कुमार साहू
राज्य - ओडिशा

स्पेशल ज्यूरी - फाइव पॉइंट थ्री
डायरेक्टर - वैभव दीक्षित
राज्य - मुंबई

डॉक्यूमेंट्री
बेस्ट फिल्म - हॉटी - वी एग्जिस्ट
डायरेक्टर - विवेक तिवारी

शॉर्ट फिल्म
बेस्ट फिल्म - केनी - द ओतरकिन
डायरेक्टर - साजेश मोहन
राज्य - केरल

स्पेशल जूरी - इवा
डायरेक्टर - सोहन लाल
राज्य - केरला

एनिमेशन
बेस्ट फिल्म - कांदिट्टूडू ( सीन इट )
डायरेक्टर - आदिठी कृष्णदास


स्टेट
बेस्ट फिल्म - मैन एंड हिज शूज
डायरेक्टर - अभिषेक शर्मा
प्लेस - हमीरपुर

ये भी पढ़ें:शिमला कालका रेलवे ट्रैक पर हादसा, टुटू में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details