हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सिरमौर: BIKE पर नशीले कैप्सूलों की तस्करी, 33 वर्षीय चालक गिरफ्तार

By

Published : Apr 8, 2022, 5:06 PM IST

accused of smuggling intoxicating capsules

सिरमौर जिला पुलिस ने नशीले कैप्सूलों सहित एक व्यक्ति को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है. आरोपी की उम्र 33 वर्ष है, जोकि डोबरी सालवाला गांव का ही रहने वाला है. सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर उक्त व्यक्ति की तलाशी ली, तो उसके कब्जे से 300 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए. टीम ने तुरंत बाइक चालक को हिरासत में ले लिया.

नाहन: सिरमौर जिला पुलिस नशे के कारोबार पर प्रतिदिन शिकंजा कस रही है. अब इसी कड़ी में जिला पुलिस ने नशीले कैप्सूलों सहित एक व्यक्ति को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है. दरअसल पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई (एसआईयू) की टीम गश्त के दौरान पांवटा साहिब उपमंडल के तहत पुरूवाला चौक पर मौजूद थी.

इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि डोबरी सालवाला गांव का एक व्यक्ति अपनी बाइक पर पांवटा साहिब की तरफ से नशीले कैप्सूल लेकर अपने गांव की ओर आ रहा है. आरोपी की उम्र 33 वर्ष है, जोकि डोबरी सालवाला गांव का ही रहने वाला है. सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर उक्त व्यक्ति की तलाशी ली, तो उसके कब्जे से 300 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए. टीम ने तुरंत बाइक चालक (Smuggler arrested in Sirmaur) को हिरासत में ले लिया.

उधर, पूछे जाने पर जिला के एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुरूवाला पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और मामले में आगामी जांच जारी है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details