हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

7 से 12 नवंबर तक चलेगा श्री रेणुका जी मेला, इस बार महिलाओं की भी होगी दंगल प्रतियोगिता

By

Published : Sep 5, 2019, 5:04 PM IST

आगामी अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला के आयोजन की तैयारी को लेकर डीसी एवं अध्यक्ष श्री रेणुका जी विकास बोर्ड डॉ. आरके परुथी ने बैठक की है. बैठक में मेले से संबंधित विभिन्न मुद्दो को लेकर चर्चा हुई.

डिजाइन फोटो

नाहन: अंतर्राष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी का आयोजन इस वर्ष 7 से 12 नवंबर तक किया जाएगा. मेले की तैयारियों को लेकर डीसी सिरमौर एवं श्री रेणुका जी विकास बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. आरके परुथी ने की अध्यक्षता में एक बैठक की गई.

डीसी सिरमौर ने बैठक के बाद कहा कि सिरमौर जिले की समृद्ध लोक संस्कृति के अलावा हिमाचल की लोक संस्कृति को भी समुचित मंच प्रदान किया जाएगा. उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र के माध्यम से हिमाचल के पड़ोसी राज्यों की लोक संस्कृति पर आधारित प्रस्तुतियां भी कार्यक्रम में शामिल की जाएंगी.

डीसी ने कहा कि मेले के दौरान पार्किंग और यातायात व्यवस्था को भी बेहतर बनाया जाना चाहिए. मेले के दौरान साफ-सफाई को लेकर विशेष कार्य योजना बनाई जाएगी. प्रदर्शनी स्टॉलों के साथ-साथ पारंपरिक सिरमौरी खानपान के स्टॉल भी लगाए जाएंगे. प्रदर्शनी स्टॉलों में जल शक्ति अभियान को भी शामिल करने के लिए कहा गया है.

बैठक में इस बार पुरुषों के अलावा महिलाओं की दंगल प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी. डीसी ने कहा कि मेले के दौरान पुलिस कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर पहले की भांति ही अपना प्लान तैयार करे. श्री रेणुका जी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्थाई डिस्पेंसरी की स्थापना, शौचालयों की व्यवस्था, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सेंपलिंग टीम का गठन किया गया है. मेले में होने वाले अन्य कार्यक्रम जैसे कवि सम्मेलन के आयोजन, स्मारिका प्रकाशन पर भी चर्चा की गई. मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री और समापन के मौके पर राज्यपाल मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details