हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

युवा कांग्रेस और एनएसयूआई की संयुक्त बैठक, नाहन में घर-घर जाकर बताएंगे सरकार की नाकामियां

By

Published : Jul 25, 2022, 10:13 AM IST

Updated : Jul 25, 2022, 10:18 AM IST

नाहन में युवा कांग्रेस और NSUI और youth congress की संयुक्त बैठक (Joint meeting of Youth Congress and NSUI) हुई. इस दौरान विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मंथन किया गया. बैठक में केंद्र और जयराम सरकार की जनविरोधी नितियों को घर-घर जाकर बताने का फैसला लिया गया.

नाहन में बैठक
नाहन में बैठक

नाहन:जिला मुख्यालय नाहन के कांग्रेस भवन में रविवार को एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस की एक संयुक्त बैठक आयोजित की (Joint meeting of Youth Congress and NSUI) गई बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में केंद्र की मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों को घर-घर पहुंचाने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया.

अनाज पर टैक्स:इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ओपी ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियां आम जनता के लिए परेशानियां खड़ी करती जा रही हैं. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार अनाज पर केंद्र की मोदी सरकार ने टैक्स लगाया, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

बदले की भावना से कार्रवाई:उन्होंने बताया कि कांग्रेस के बीच नेताओं पर बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई की एनएसयूआई व युवा कांग्रेस कड़े शब्दों में निंदा करती है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर युवा कांग्रेस व एनएसयूआई मिलकर काम कर कांग्रेस को फिर सत्ता पर काबिज करेंगे. ओपी ठाकुर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की जयराम सरकार की जनविरोधी नीतियों को कार्यकर्ता घर-घर पहुंचाकर जागरूक कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : विक्रमादित्य सिंह का पलटवार- जहां-जहां जाते हैं मंत्री सुरेश भारद्वाज, वहां जब्त होती है जमानत, राजनीति से संन्यास की करें तैयारी

Last Updated :Jul 25, 2022, 10:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details