हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

जज्बा: 85 साल की उम्र में जीते 3 गोल्ड मेडल, युवाओं को 'फिट है तो हिट है' का दिया संदेश

By

Published : Nov 22, 2021, 2:44 PM IST

जब कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो उम्र भी आपकी मंजिल में बाधा नहीं बन सकती. इस बात को साबित कर दिखाया है नाहन के रहने वाले 85 वर्षीय एसएस शर्मा (SS Sharma) ने. इतनी ज्यादा उम्र होने के बावजूद इन्होंने राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता (state level athletics competition) में न केवल हिस्सा लिया बल्कि 3 गोल्ड मेडल (Gold Medal) भी अपने नाम किए. एसएस शर्मा ने इस उम्र में भी प्रतियोगिता में भाग लेकर युवाओं के समक्ष फिटनेस (Fitness) का एक उदाहरण पेश किया है.

state level athletics competition
SS Sharma

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन से ताल्लुक रखने वाले वरिष्ठ नागरिक एसएस शर्मा (SS Sharma) ने राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता (state level athletics competition) में 3 गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतकर प्रदेश भर में जिला सिरमौर (District Sirmour) का नाम रोशन किया है. 85 साल की उम्र में एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दम दिखाकर एसएस शर्मा युवाओं के लिए भी प्ररेणा स्तोत्र बने हैं.

दरअसल 20 व 21 नवंबर को जिला सोलन में हिमाचल प्रदेश मास्टर्स गेम्स-2021 (Himachal Pradesh Masters Games-2021) का आयोजन किया गया. जिसमें नाहन के वरिष्ठ नागरिक एसएस शर्मा ने 3 प्रतिस्पर्धाओं जेवलिन (Javelin), शॉटपुट (shot put) व डिस्कस थ्रो (discus throw) में गोल्ड मेडल जीते हैं. प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर वापस नाहन लौटे एसएस शर्मा ने पत्रकारवार्ता में युवाओं को 'फिट है तो हिट है' का संदेश दिया.

वीडियो


मीडिया से बात करते हुए वरिष्ठ नागरिक एसएस शर्मा (SS Sharma) ने बताया कि कोरोना की वजह से यह प्रतियोगिता 2 साल बाद आयोजित की गई. उन्होंने बताया कि इससे पहले 2018-19 में आयोजित प्रतियोगिता में भी उन्होंने राज्य स्तर में गोल्ड व राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल जीते थे. उन्होंने बताया कि इस बार भी उन्होंने 85 वर्ष आयु वर्ग में 3 प्रतिस्पर्धाओं (competitions) में गोल्ड मेडल (gold medal) जीते हैं क्योंकि संबंधित आयु वर्ग में प्रदेश से किसी भी वरिष्ठ नागरिक ने हिस्सा नहीं लिया लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने संबंधित प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और उन्हें विजेता घोषित (Winner declared) किया गया.

एसएस शर्मा (SS Sharma) ने युवाओं को जहां 'फिट है तो हिट है' (Fit Hai To Hit Hai) का संदेश दिया तो वहीं इस उम्र में भी अपनी तंदरुस्ती की वजह को भी साझा किया. उन्होंने बताया कि वह जहां प्रतिदिन योगा (yoga) करते हैं तो वहीं खान-पान का भी विशेष ध्यान रखते हैं. कुल मिलाकर एसएस शर्मा ने इस आयु में प्रतियोगिता में भाग लेकर युवाओं के समक्ष फिटनेस (Fitness) का एक उदाहरण पेश किया है, जिससे युवाओं को स्वस्थ रहने का भी मूल मंत्र मिला है.

ये भी पढ़ें :सर्दियों के मौसम में घूमने का मन बना रहे हैं तो हिमाचल के इन डेस्टिनेशन की कर सकते हैं सैर

ABOUT THE AUTHOR

...view details