हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हार पर मंथन के बाद बोले सीएम जयराम, Over Confidence के कारण हारी भाजपा

By

Published : Nov 22, 2021, 6:07 PM IST

Press conference of Chief Minister Jairam Thakur: मंडी में उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को मिली हार पर मंथन करने के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता (Press Conference) के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकारें हैं और पिछले लोकसभा चुनाव भी पार्टी ने 4 लाख से अधिक मतों से जीते थे. ऐसे में हम अपनी जीत को लेकर ओवर कॉंफिडेंट थे जिस कारण उपचुनाव में हार हुई है.

press conference of Chief Minister Jairam Thakur in mandi
मंडी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की पत्रकार वार्ता.

मंडी: केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकारें हैं और पिछले लोकसभा चुनाव भी पार्टी ने 4 लाख से अधिक मतों से जीते थे. ऐसे में हम अपनी जीत को लेकर ओवर कॉंफिडेंट थे जिस कारण उपचुनाव में हार हुई है. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) में मंडी में उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को मिली हार पर मंथन करने के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही.

पत्रकार वार्ता (Press Conference) के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि उनके गृहक्षेत्र में जो लीड मिलनी चाहिए थी वो नहीं मिली. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस को कुछ स्थानों से श्रद्धांजलि के नाम पर वोट मिले हैं, लेकिन यह वोट हर बार नहीं मिलेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि जो कमियां रही हैं उनमें सुधार किया जाएगा.

मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर पूछे गए सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों की डिटेल रिपोर्ट केंद्र को भेजी जाएगी और वहां से जो निर्णय होगा, उसी पर काम किया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट कहा कि आगामी समय में सरकार और संगठन (Government and Organizations) में सख्त निर्णय लिए जाएंगे.

वीडियो.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि पार्टी में कुछ भीतरघात भी हुआ है जिसके बारे में मीडिया में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता. यह संगठन के अंदर की बात है और संगठन उसपर जांच पड़ताल भी कर रहा है. कुछ कार्यकर्ता नाराज थे और नोटा (NOTA) को जो वोट पड़े वो भाजपा को पड़ने थे, लेकिन नाराज लोगों ने नोटा (NOTA) का बटन दबाया. अधिकतर कार्यकर्ताओं में कोई नाराजगी नहीं है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि इससे पहले भी कई सत्ताधारी दल उपचुनाव हारे हैं और इनका आम चुनावों से कोई लेना देना नहीं होता है. उन्होंने कहा कि 2022 में जो चुनाव होगा उसमें भाजपा पूरी जी जान से काम करेगी और प्रदेश में फिर एक बार भाजपा की सरकार (BJP government) बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान जो हार हुई है उसका दुख तो है, लेकिन यह भविष्य में बेहतर काम करने का संकेत भी है. इसलिए भविष्य में और ज्यादा मेहनत के साथ काम किया जाएगा. इस मौके पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और गोबिंद सिंह ठाकुर सहित मंडी संसदीय क्षेत्र के सभी विधायक सहित अन्य नेता व पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-नगर निगम की लापरवाही से स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़ा शिमला: टिकेंद्र पंवर

ABOUT THE AUTHOR

...view details