हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

करसोग में जाम से निपटने के लिए पुलिस का नया ट्रैफिक प्लान, पहला ट्रायल रहा सफल

By

Published : Sep 26, 2022, 7:37 PM IST

New traffic plan in Karsog

करसोग में ट्रैफिक की समस्या से लोगों को निजात मिल सके इसके लिए पुलिस ने न्यू ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. बरल और बस स्टैंड के बीच बाजार में जाम (New traffic plan in Karsog) न लगे इसके लिए पुलिस प्रशासन ने वन वे ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. इस प्लान का पहला ट्रायल पूरी तरह सफल रहा.

करसोग:हिमाचल में जिला मंडी के करसोग में जाम की समस्या से निपटने के लिए पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. यहां बरल और बस स्टैंड के बीच बाजार में जाम न लगे इसके लिए पुलिस प्रशासन ने वन वे ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. पुलिस ने सोमवार को दोपहर बाद नए ट्रैफिक प्लान का ट्रायल किया. जो पूरी तरह से सफल रहा है. अभी अगले तीन दिन तक (New traffic plan in Karsog) नए प्लान को लेकर ट्रायल जारी रहेगा. इस दौरान भी अगर ट्रायल सफल रहा तो इसे तुरंत प्रभाव से लागू किया जाएगा.

पुलिस के मुताबिक जिस वक्त बस स्टैंड से बाजार और काओ की तरफ बस भेजी जाएगी तो उस समय दूसरी दिशा से बस स्टैंड की ओर आने वाले वाहनों को बरल पुल के पास रोका जाएगा. इसके बाद जैसे ही बस बरल से क्रॉस होगी. ट्रैफिक को बस स्टैंड की तरफ छोड़ा जाएगा. इसके लिए हर वक्त दो पुलिस के जवान बरल पुल और बस स्टैंड में तैनात रहेंगे. जो आपस में कम्युनिकेशन के माध्यम से वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने का कार्य करेंगे.

बता दें कि करसोग बाजार में लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक दवाब की वजह से लोगों को रोजाना जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. जिससे जरूरी कार्य से मुख्यालय आने वाले लोगों का कीमती समय बर्बाद हो रहा है. हालांकि ट्रैफिक जाम की परेशानी से निपटने के लिए लोक निर्माण विभाग ने करीब डेढ़ साल पहले बाई पास का कार्य भी शुरू किया था, लेकिन विभाग की लापरवाही से ये योजना अभी तक सिरे नहीं चढ़ पाई है. जिसका खामियाजा लोगों को रोजाना ट्रैफिक जाम के तौर पर भुगतना पड़ रहा है.

ऐसे में पुलिस प्रशासन ने आम आदमी की पीड़ा को (New traffic plan in Karsog) समझते हुए नए ट्रैफिक प्लान को लागू करने का निर्णय लिया है. डीएसपी गीतांजलि ठाकुर खुद सड़क पर उतर कर नए ट्रैफिक प्लान को मॉनिटर कर रही है. उनका कहना है कि मार्किट में जाम की समस्या से निपटने के लिए वन वे ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है. जिसका सोमवार को ट्रायल किया गया. जो पूरी तरह से सफल रहा. उन्होंने कहा कि अभी दो से तीन दिन ट्रायल जारी रहेगा. जिसके बाद इस प्लान को लागू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:अब सिर्फ 70 मिनट में दिल्ली से शिमला, डेली फ्लाइट से हिमाचल के पर्यटन को लगेंगे पंख

ABOUT THE AUTHOR

...view details