हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

जयराम ठाकुर कुछ भी कहें हिमाचल में बनेगी कांग्रेस की सरकार, भाजपा का जाना तय: कौल सिंह

By

Published : Sep 8, 2022, 8:32 PM IST

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) में अभी भले ही वक्त है, लेकिन जीत में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए इसके लिए कांग्रेस प्रदेश की वर्तमान सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं गंवाना चाहती है. इसी कड़ी में गुरुवार को मंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ कौल सिंह ठाकुर ने जयराम सरकार पर जमकर हमला (kaul singh thakur attacks on jairam government) बोला है. कौल सिंह ने कहा कि जयराम ठाकुर कुछ भी कहें हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनेगी. इसके साथ ही उन्होंने डबल इंजन की सरकार को फेल करार दिया है.

kaul singh thakur attacks on jairam government
कौल सिंह ठाकुर का जयराम सरकार पर आरोप.

मंडी: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गई है. विधानसभा चुनाव में जीत में कहीं कोई कमी न रहे इसके लिए कांग्रसे के नेता लगातार भाजपा सरकार को घेर रहे हैं. वहीं, इसी कड़ी में गुरुवार को मंडी में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि इस बार चाहे सीएम जयराम ठाकुर कुछ भी बोलें, लेकिन आने वाले समय में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि चाहे जितनी बार भी जयराम ठाकुर कहें कि हिमाचल प्रदेश में रिवाज बदलेगा, लेकिन आने वाले विधानसभा के चुनावों में सरकार बदलेगी और कांग्रेस पार्टी प्रदेश में सरकार बनाएगी.

कौल सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार हमेशा विकास में विश्वास करती है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार पूर्व के कार्यों के शुभारंभ कर विकास कार्यों का झूठा श्रेय लेने में लगी है. उन्होंने सीएम से पूछा है कि सीएम बताएं (kaul singh thakur attacks on CM Jairam) कि उन्होंने मंडी के लिए क्या किया. उन्होंने कहा कि भाजपा डबल इंजन की सरकार का दावा करती है लेकिन सच्चाई यह है कि इस सरकार में प्रदेश के सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अभी तक एक सपना ही है जबकि सरकार के जाने का समय हो गया है.

कांग्रेस के विरष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर.

इस दौरान कौल सिंह ठाकुर ने मौजूदा प्रदेश सरकार के लगभग पांच वर्षों के कार्यकाल को पूरी तरह से विफल करार दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सीएम प्रदेश में समग्र विकास करवाने में पूरी तरह से फेल हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम केवल अपने जिला के दो विधानसभा क्षेत्रों में सिमट कर रह गए हैं. वहीं, उन्होंने हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन स्कीम बहाल (old pension scheme in himachal) करने की गारंटी देने वाले आप संयोजक केजरीवाल से भी पूछा कि उन्होंने आज तक दिल्ली में ओपीएस लागू क्यों नहीं किया. कौल ने कहा कि आप हिमाचल में पर्यटक की तरह है जो जल्द ही लौट जाएगी.

कौल सिंह ठाकुर ने बताया कि सरकार बनते ही 10 गारंटियों (Congress guarantee in Himachal) को प्रदेश की जनता के हवाले किया जाएगा. इस दौरान उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, पूर्व विधायक सोहन लाल, चंपा ठाकुर सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:CM JAIRAM THAKUR के दौरे से पहले सुजानपुर में कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने, चढ़ा सियासी पारा

ये भी पढ़ें:CM जयराम का विपक्ष पर तंज: देश में उखड़ गया कांग्रेस का तंबू, फिर भी जनता को दे रही गारंटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details