हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव, सीएम जयराम ठाकुर ने किया शुभारंभ

By

Published : Mar 12, 2021, 3:45 PM IST

Updated : Mar 12, 2021, 10:57 PM IST

International shivratri festival
मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव

21:48 March 12

शिवरात्रि महोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया शुभारंभ.

वीडियो.

18:48 March 12

अंततराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 18 मार्च तक चलेगा. आस्था के इस महाकुंभ को देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है.

पड्डल मैदान में स्वर्णिम अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनसभा को भी संबोधित किया. इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पड्डल मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकासात्मक  प्रदर्शनियों व सरस मेले का भी शुभारंभ किया. इसके बाद सीएम ने इंदिरा मार्केट की छत पर लगी स्वर्णिम हिमाचल रिलीव दी पास्ट प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया. रात्रि 9:00 बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पड्डल मैदान कला केंद्र में मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या का विधिवत शुभारंभ करेंगे.

17:31 March 12

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने झंडा फहराकर किया अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी का विधिवत शुभारंभ.

वीडियो.

16:51 March 12

जलेब के बाद पड्डल मैदान में पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर.

जलेब के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पड्डल मैदान में पहुंच गए हैं. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की स्मारिका का विमोचन किया गया. इसके बाद वन विभाग मंडी की बर्ड ऑफ मंडी पुस्तिका का भी विमोचन किया गया.

15:25 March 12

पहली जलेब में हिमाचली संस्कृति के विविध रंगों की झलक

स्वर्णिम अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की पहली जलेब में हिमाचली संस्कृति के विविध रंगों की झलक देखने को मिली, लोग जलेब में अपने परंपरागत वेशभूषा में शामिल हुए. आस्था के इस महाकुंभ को देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.

15:18 March 12

राज देवता माधव राय की अगुवाई में शाही अंदाज में पहली जलेब निकाली गई.

वीडियो.

मंडी: स्वर्णिम अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर छोटी काशी मंडी देव ध्वनियों की गूंज से गुंजायमान हो उठी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वर्णिम अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का पड्डल मैदान में शुभारंभ किया. इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उपायुक्त कार्यालय में पगड़ी बंधवाने की रीत के बाद माधव राय मंदिर में पूजा अर्चना की, पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पड्डल मैदान तक निकलने वाली शोभायात्रा (जलेब) की अगुवाई की.

राज देवता माधव राय की अगुवाई में शाही अंदाज में पहली जलेब निकाली गई. परंपरा का निर्वहन करते हुए जिले में देवी-देवताओं के रथ माधव राय की पालकी के आगे-पीछे चले. जलेब में पुलिस की टुकड़ी, होमगार्ड बैंड के साथ चुनिंदा देवी देवता ही शामिल हुए.

ये भी पढ़ें:मंडी को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात, सीएम जयराम ने किए उद्घाटन व शिलान्यास

Last Updated : Mar 12, 2021, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details