हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सरकाघाट: किसान की बेटी ने प्रदेश का नाम किया रोशन, पीएचडी करते हुए पास की नेट JRF की परीक्षा

By

Published : Feb 6, 2021, 12:33 PM IST

सरकाघाट के भदरोता इलाके की बेटा गीता देवी ने पीएचडी करते हुए नेट जेआरएफ यानी जूनियर रिसर्च फैलोशिप की परीक्षा पास करके पूरे देश में 68वां रैंक हासिल किया है. इसके पिता किसान हैं और परिवार निर्धन है.

Geeta Devi clears NET JRF
गीता देवी

सरकाघाट: जिला मंडी में सरकाघाट के भदरोता इलाके की बेटा गीता देवी ने पीएचडी करते हुए नेट जेआरएफ यानी जूनियर रिसर्च फैलोशिप की परीक्षा पास करके पूरे देश में 68वां रैंक हासिल किया है. इस बेटी ने सरकाघाट और प्रदेश का नाम रोशन किया है.

किसान की बेटी गीता ने पास किया नेट जेआरएफ

गीता देवी पुत्री प्रताप चंद शर्मा और सुनीता शर्मा गांव बैरा पिंगला की रहने वाली हैं. इसके पिता किसान हैं और परिवार निर्धन है. सीमित साधनों के चलते ही इस गरीब परिवार की बेटी ने यह मुकाम हासिल किया है. गीता की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय उच्च पाठशाला पिंगला और बारहवीं की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थौना से हुई है.

गीता देवी की नेट जेआरएफ स्कोर कार्ड

पीएचडी कर रही है गीता

इसके बाद गीता देवी ने बीएससी की पढ़ाई गवर्नमेंट कॉलेज सरकाघाट से प्रथम श्रेणी में पास की है. इसके बाद एमएससी मैथ्स हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पास किया. गीता देवी ने साल 2017 में एमफिल आरपी शर्मा के सानिध्य में 2018 में की है. गीता ने 2018 में सेट भी क्वालीफाई किया और अभी पीएचडी मधू ढडवाल के सानिध्यम में कर रही हैं.

माता पिता को दे रही कामयाबी का श्रेय

इस सफलता का श्रेय वह अपने माता पिता और अपने गुरु फीजिक्स के प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा को देती हैं. सुरेंद्र शर्मा ने गीता देवी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थौना में पढ़ाया है और आज कल वह निरीक्षण कैडर जिला कुल्लू में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात हैं. साथ ही इसका श्रेय अपने मार्गदर्शकों अधिवक्ता विश्व भूषण शर्मा (हाई कोर्ट शिमला), भारत भूषण शर्मा (अंग्रेजी प्रवक्ता) और कुलदीप शर्मा संस्कृत आचार्य और अपने पूरे परिवार को देती है. गीता ने बताया कि इन सभी ने उसका समय-समय पर मार्गदर्शन किया और हौसला बनाए रखा.

ये भी पढ़ें-आज पालमपुर दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम ठाकुर, क्षेत्रवासियों को देंगे करोड़ों की सौगात

ABOUT THE AUTHOR

...view details