हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

करसोग में HRTC और Private बस के बीच टक्कर, हादसे में घायल लड़की को IGMC किया रेफर

By

Published : Jun 6, 2022, 10:19 PM IST

करसोग के चारकुफरी में एचआरटीसी और प्राइवेट बस के बीच टक्कर होने (Collision between HRTC and private bus in Karsog) से एक लड़की की बाजू में गहरी चोट आई है. जिसे उपचार के लिए शिमला स्थित आईजीएमसी के लिए रेफर किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Collision between HRTC and private bus in Karsog
एचआरटीसी और प्राइवेट बस के बीच टक्कर

करसोग: करसोग के चारकुफरी में एचआरटीसी और प्राइवेट बस के बीच टक्कर होने से एक लड़की की बाजू में गहरी चोट आई है. जिसे उपचार के लिए शिमला स्थित आईजीएमसी के लिए रेफर किया गया है. पुलिस ने दोनों बस चालकों के खिलाफ मामला (Collision between HRTC and private bus in Karsog) दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक सोमवार को दोपहर बाद 3.50 पर करसोग से शिमला जा रही एचआरटीसी की बस और शिमला से करसोग की तरफ आ रही प्राइवेट बस चारकुफरी के समीप आपस में टकरा गई.

इस दौरान प्राइवेट बस में शिमला की ओर जा रही लड़की की बाजू में गहरी चोट लगी है. जिसे पहले उपचार के लिए करसोग सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से लड़की को शिमला स्थित आईजीएमसी को रेफर किया गया. गनीमत रही की इस दौरान बस में सफर कर रही अन्य सवारियां सुरक्षित बच गईं. पुलिस ने लापरवाही बरते जाने पर दोनों चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर बसों को अपने कब्जे में ले लिया है.

बसों के बीच टक्कर होने (Collision between HRTC and private bus) पर शिमला-करसोग मुख्यमार्ग पर दोनों ओर जाम भी लगा. जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. थाना करसोग में सूचना देने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी. इस दौरान दोनों बसों को कब्जे में लेने के बाद सड़क के किनारे खड़ा कर जाम को खोला गया. डीएसपी गीतंजली ठाकुर का कहना है कि चारकुफरी के समीप एचआरटीसी और प्राइवेट बसों के बीच टक्कर हो गई. जिसमें एक लड़की को चोट आई है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम को मौके पर भेजा गया. गलती पाए जाने पर दोनों बस चालकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा की मामले पर आगामी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details