हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

बल्ह क्षेत्र की जनता को करोड़ों रुपये की सौगात देंगे मुख्यमंत्री, जनसभा को भी करेंगे संबोधित

By

Published : Sep 19, 2021, 5:58 PM IST

Updated : Sep 19, 2021, 6:39 PM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) 20 सितम्बर को बल्ह विधानसभा क्षेत्र की जनता को करोड़ों रुपये की सौगात देंगे. इस दौरान सीएम जयराम गागल और रिवालसर में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है.

cm jairam thakur
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर.

मंडी: मुख्यमंत्री लगातार प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जनता को आए दिन करोड़ों की सौगात दे रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) 20 सितम्बर सोमवार को बल्ह विधानसभा क्षेत्र में अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान करोड़ों रुपये की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है.

सीएम जयराम सोमवार को शिमला से प्रातः 10.45 बजे पहुंचने के बाद बल्ह क्षेत्र के गागल में बाग से रथोल सड़क, मोहलता से खरेरी सड़क, नागचला से चकरारी सड़क, हरानवली देव-कमेहरा मतलोग खखरयाणा सड़क, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंदरू के भवन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ़ में विज्ञान प्रयोगशाला और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गागल के भवन का उद्घाटन करेंगे.

इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के मंडल कार्यालय भवन नेरचौक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नेरचौक के भवन, रत्ती खड्ड पर पुल का शिलान्यास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिध्याणी, घौर नाला से छजवाहन सड़क, टांडा-खोला-टिक्करी-क्वालकोट-सिद्धकोठी सड़कों का भूमि पूजन, नेरचौक कस्बे के लिए मल निकासी योजना का शिलान्यास, उठाऊ पेयजल योजना घ्राण, पिपली, कथवारी और रतोहा का शिलान्यास, जिला कारागार मंडी का शिलान्यास और पुलिस संचार एवं तकनीकी सेवा निदेशालय केंद्र भंगरोटू का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद सीएम गागल में जनसभा को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री का हमीरपुर दौरा एक बार फिर हुआ स्थगित, भाजपा को घेरने में जुटी कांग्रेस


इसके साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गलमा में उना-नेरचौक सड़क में गलमा खड्ड पर पुल का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद में रिवालसर में चौकी चंद्राहण-कोठीगैहरी सड़क पर गम्भर खड्ड के उपर पुल, राजकीय महाविद्यालय रिवालसर के भवन, गुरूकोठा से गडीतार सड़क, रोपड़ी से खुड्डी सड़क, रिवालसर-पिंगला-थौना-धर्मपुर सड़क, आंवला गलू से गडीतार सड़क, रिवालसर में विद्युत उपमंडल भवन और मंडी-रिवालसर-कलखर सड़क में गम्बहार खड्ड के उपर पुल का उदघाटन करेंगे.

बता दें कि इसके बाद सीएम जयराम घोर नाला से छजवाहन सड़क का भूमि पूजन और रिवालसर जल शक्ति उप मंडल की छुटी हुई बस्तियों के लिए उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास करेंगे. इस अवसर पर रिवालसर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री शिमला के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें:स्वास्थ्य संस्थानों और डॉक्टर्स के मामले में देवभूमि 'सिरमौर', रिकॉर्ड वैक्सीनेशन में काम आया हिमाचल का शानदार हेल्थ नेटवर्क

Last Updated : Sep 19, 2021, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details