हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Bridge Collapsed in Mandi: अचानक ढहा पुल और ऊपर क्रॉस कर रहा टिप्पर भी नाले में गिरा

By

Published : Jun 11, 2022, 5:00 PM IST

Updated : Jun 11, 2022, 6:11 PM IST

मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र की बाली (Bridge Collapsed in Mandi) चौकी तहसील के अंतर्गत आने वाली खणी पंचायत के आलिगाड नामक स्थान पर एक पुराना पुल ध्वस्त हो गया. वहीं, उसके उपर से गुजरने वाला टिप्पर भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में टिप्पर चालक को भी चोटें आई हैं.

Bridge Collapsed in Mandi
अचानक गिरा पुल और ऊपर क्रॉस कर रहा टिप्पर भी नाले में गिरा

मंडी:जिला मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र की बाली चौकी तहसील के अंतर्गत आने वाली खणी पंचायत के आलिगाड नामक स्थान पर एक पुराना पुल ध्वस्त हो गया. पुल गिरने से उस पर जा रहा टिप्पर भी चालक सहित नाले में गिर गया. इस घटना में टिप्पर चालक को भी चोटें आई हैं. इस पुल के टूटने से सराज के बाली चौकी थाटा शैटाधार सड़क मार्ग बंद हो गया है.

अचानक गिरा पुल और ऊपर क्रॉस कर रहा टिप्पर भी नाले में गिरा

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार यह पुल काफी पुराना (Bridge Collapsed in Mandi) और जर्जर हो चुका था. हालांकि बीच-बीच में लोक निर्माण विभाग इसकी मरम्मत भी करता रहा है, लेकिन आज अचानक ही यह पुल पूरी तरह से ढह गया. जिसके कारण पूरे क्षेत्र की दर्जनों पंचायत के लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने सरकार से अब इस स्थान पर एक बड़ा पुल बनाने की मांग रखी है, ताकि सराज के दुर्गम क्षेत्र में लोागों को सड़क की अच्छी कनेक्टिविटी मिल सके.

Last Updated :Jun 11, 2022, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details