हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कुल्लू के पतलीकूहल में पुलिस ने धरा 'नशेड़ी', 10 ग्राम हेरोइन बरामद

By

Published : Nov 30, 2021, 2:44 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 3:06 PM IST

कुल्लू पुलिस ने 10 ग्राम हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हेरोइन (Youth arrested with heroin in Patlikuhal) को बरामद कर लिया है और अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (SP Kullu Gurdev Sharma) ने बताया कि पतलीकूहल में कुल्लू पुलिस की टीम (Kullu Police Team) गश्त पर थी तो उसी दौरान उन्हें एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगी. युवक की जांच के आधार पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 10 ग्राम हेरोइन (Heroin recovered in Patlikuhal Kullu) बरामद की गई. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और अब इस मामले में आगामी जांच की जा रही है.

Youth arrested with 10 grams of heroin in Patlikuhal kullu
फोटो.

कुल्लू:जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. आए दिन कुल्लू पुलिस हेरोइन व चरस तस्करी (Drug smugglers in Kullu) के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है. तो वहीं इस कारोबार से जुड़े अन्य आरोपियों पर भी पुलिस की कड़ी नजर है. इसी कड़ी में 10 ग्राम हेरोइन (Youth arrested with heroin in Patlikuhal) के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हेरोइन को बरामद कर लिया है और अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (SP Kullu Gurdev Sharma) ने बताया कि पतलीकूहल में कुल्लू पुलिस की टीम (Kullu Police Team) गश्त पर थी तो उसी दौरान उन्हें एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगी. युवक की जांच के आधार पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 10 ग्राम हेरोइन बरामद (Heroin recovered in Patlikuhal Kullu) की गई. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और अब इस मामले में आगामी जांच की जा रही है.

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (SP Kullu Gurdev Sharma) ने बताया कि 10 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान रवि नेगी के रूप में हुई है. वहीं, अदालत में युवक का पुलिस रिमांड मांगा जा रहा है, ताकि युवक के साथ जुड़े अन्य आरोपों के बारे में भी कानूनी कार्रवाई कर सके.

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि जिला कुल्लू में स्थानीय लोगों की मदद से लगातार नशा तस्करों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अगर उनके आसपास के इलाके में भी इस तरह से नशे का कारोबार किया जा रहा है तो वे इस बारे में पुलिस की टीम को अवश्य सूचित करें, ताकि उन आरोपियों पर भी कानूनी कार्रवाई कर सके.

ये भी पढ़ें-कंगना रनौत को मिली जान से मारने की धमकी, दर्ज कराई FIR

Last Updated : Nov 30, 2021, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details