हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

BJP में ही रहेंगे अनिल शर्मा, प्रतिभा सिंह ने मंडी रैली को बताया फ्लॉप, पढ़ें हिमाचल की खबरें 9PM

By

Published : Sep 24, 2022, 9:13 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की युवा संकल्प विजय रैली (Yuva sankalp rally in Mandi) को हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal congress president Pratibha Singh) ने पूरी तरह असफल करार दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम पर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने और करोड़ो रुपये की फिजूलखर्ची करने के आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि पीएम की इस रैली पर फिजूलखर्ची कर प्रदेश की जनता को कुछ हासिल नहीं हुआ. पढ़ें बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल की खबरें

'बारिश कर भगवान बोले मोदी जी रुकिए, ये चुनाव जयराम ठाकुर का है आपका 2024 में होगा'

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंडी दौरा (PM modi rally in Mandi) रद्द होने पर कांग्रेस ने सीएम जयराम ठाकुर पर तंज (Sukhwinder Singh Sukhu on PM modi rally) कसा है. हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भगवान भी नहीं चाहते थे की पीएम मोदी हिमाचल आएं. सुक्खू ने कहा कि भगवान ने बारिश कर इशारा दिया है कि पीएम मोदी आप भी रूक जाइए, आपका चुनाव 2024 में है. यह चुनाव जयराम ठाकुर का है.

BJP में ही रहेंगे अनिल शर्मा, परिवार के साथ पार्टी में रहने का लिया फैसला

काफी समय से हिमाचल की राजनीति में चर्चा चल रही थी और संशय बना हुआ था कि अनिल शर्मा क्या भाजपा में ही रहेंगे या फिर कांग्रेस में वापसी करेंगे. लेकिन अब इन सभी अटकलों पर विराम लग गया है. बता दें कि अनिल शर्मा ने भाजपा में ही रहने का (Anil Sharma will stay in BJP) फैसला लिया है.

फ्लॉप रही PM मोदी की मंडी रैली, फिजूलखर्ची कर कुछ नहीं हुआ हासिल: प्रतिभा सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की युवा संकल्प विजय रैली (Yuva sankalp rally in Mandi) को हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal congress president Pratibha Singh) ने पूरी तरह असफल करार दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम पर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने और करोड़ो रुपये की फिजूलखर्ची करने के आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि पीएम की इस रैली पर फिजूलखर्ची कर प्रदेश की जनता को कुछ हासिल नहीं हुआ.

सीएम जयराम का चैलेंज: मंडी में हुई युवाओं की रैली से आधी रैली करके दिखा दे कांग्रेस

मंडी के पड्डल मैदान में युवा विजय संकल्प रैली को पीएम मोदी ने वर्चुअली संबोधित किया. रैली के उपरांत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया को संबोधित किया और कहा कि मौसम के चलते पीएम मोदी मंडी नहीं आ पाए. जिस कारण प्रोग्राम वैसा नहीं हो पाया जैसी योजना थी. लेकिन फिर भी युवाओं में एक जोश था. उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी दी है कि मंडी के पड्डल मैदान में (CM Jairam Thakur Challenge Congress) जितनी भीड़ युवाओं की इक्कट्ठी हुई थी उससे आधी रैली कांग्रेस करके दिखाए.

SHIMLA: चाबा पेयजल परियोजना के पंपिंग स्टेशन में भारी भूस्खलन, 6 करोड़ का नुकसान

राजधानी शिमला को पानी लिफ्ट करने वाली शिमला जल प्रबंधन कंपनी की चाबा पेयजल परियोजना के पंप स्टेशन में भारी भूस्खलन होने से पंप स्टेशन पूरी तरह (Landslide in Water pumping station Chaba) से जलमग्न हो गया. भूस्खलन की वजह से चाबा-गुम्मा-शिमला उठाऊ पेयजल योजना ठप हो गई है.

Himachal Weather Alert: हिमाचल में जारी रहेगा भारी बारिश का दौर, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम

हिमाचल में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है. पिछले तीन दिन से शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आगामी 5 दिनों तक मौसम खराब रहेगा. जबकि रविवार तक भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी (Yellow alert in Himachal) किया गया है. इस दौरान लाहौल स्पीति को छोड़ कर अन्य हिस्सो में भारी बारिश होने की संभावना (Himachal Weather Update) जताई गई है.

आशा वर्कर बनने के लिए MBA, MSc और MA BEd डिग्री होल्डर्स भी कर रहे आवेदन, जानें कितनी है मासिक कमाई

हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में आशा वर्कर की भर्ती होनी (Asha Worker Recruitment in Hamirpur) है. जिसके लिए विभाग के पास 350 से अधिक आवेदन आए हैं. महज पांच से सात हजार की नौकरी के लिए इन आवेदनों में ज्यादातर एमए, एमएससी और बीएड क्वालीफाईड बेरोजगार महिलाओं के आवेदन आए हैं. जिससे जिले में बेरोजगारी का अंदाजा लगाया जा रहा है.

'ई-वीजा सुविधा से हिमाचल टूरिज्म को मिला बल, युवाओं के लिए खुले रोजगार के अवसर'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल की जनता से माफी मांगी और कहा कि वह मौसम खराब होने की वजह से मंडी नहीं पहुंच पाए लेकिन हिमाचल से उनका रिश्ता दिल से (PM Modi Virtual Address Mandi Rally) जुड़ा है. उन्होंने कहा कि वह खुद हिमाचल की संस्कृति और उत्पादों के बारे में विदेश में भी बताते हैं. उन्होंने वर्चुअली संबोधन में टूरिज्म, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र पर भी बात की.

PM मोदी की मंडी रैली पर कांग्रेस का निशाना, कहा: एक बार फिर जुमलेबाजी कर वापस लौटे प्रधानमंत्री

कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी की मंडी रैली (PM modi rally in Mandi) पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि मोदी की युवा संकल्प रैली से एक बार फिर से हिमाचल के लोगों को निराशा ही हाथ लगी है. हिमाचल के युवाओं को पीएम मोदी से काफी उम्मीदें थी, लेकिन आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुमलेबाजी के अलावा प्रदेश को कुछ नहीं दिया.

Shardiya Navratri 2022: माता का ऐसा मंदिर, जिनके नाम पर पड़ा है शिमला का नाम

पहाड़ों की रानी शिमला में नवरात्रि का त्योहार (Shardiya Navratri 2022) बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. यहां स्थित कालबाड़ी मंदिर (kalibari temple of shimla) में हर साल लाखों भक्त माता के दर्शन के लिए आते हैं. ये मंदिर माँ ‘देवी श्यामला’ को समर्पित है. श्यामला देवी को देवी काली का अवतार भी माना जाता है. कहा जाता हैं कि शिमला का नाम पहले श्यामला ही (Mata Shyamala) था, जो मां श्यामला के नाम से ही व्युत्पन्न है. पर धीरे-धीरे बोल चाल की भाषा में श्यामला का नाम शिमला हो गया. इस मंदिर का इतिहास भी काफी पुराना है. ऐसी मान्यता है कि मंदिर में जो भी श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर यहां आता है, उसकी मनोकामना जरूर पूर्ण होती है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में 7 हजार 881 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान, आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार का पार्टी देगी जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details