हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

रोहतांग दर्रे में पर बर्फबारी, निगम की बसों समेत फंसे सैकड़ों लोग

By

Published : Oct 7, 2019, 10:15 AM IST

बर्फबारी के कारण रोहतांग सहित शिंकुला व बारालाचा दर्रा बंद होने से लेह जाने वाले सैलानी व लोग दारचा में फंस गए हैं. बारालाचा दर्रे सहित शिंकुला दर्रे पर पौना फीट हिमपात हो चुका है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी व घाटी में हुई बारिश से मौसम ठंडा हो गया है.

snowfall in himachal on rohtang velly रोहतांग दर्रे में पर बर्फबारी

कुल्लू: लाहौल को कुल्लू से जोड़ने वाले रोहतांग दर्रे पर आधा फीट तक बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के कारण रोहतांग दर्रा बंद हो गया है. यहां वाहनों की आवाजाही भी बंद कर दी गई है.

बर्फबारी के कारण मनाली-लेह मार्ग सहित मनाली जांस्कर पर भी वाहनों के पहिये जाम हो गए हैं. रोहतांग दर्रे के पास एचआरटीसी की धर्मशाला-त्रिलोकीनाथ बस के साथ कई ट्रक व अन्‍य छोटे वाहन भी फंसे हैं. बताया जा रहा है बस में सवार लोगों को मढ़ी में सुरक्षित पहुंचा दिया गया है. रोहतांग दर्रे में बर्फबारी होती देख एचआरटीसी ने केलांग मनाली रूट पर फिलहाल बस सेवा बंद कर दी है.

बर्फबारी के कारण रोहतांग सहित शिंकुला व बारालाचा दर्रा बंद होने से लेह जाने वाले सैलानी व लोग दारचा में फंस गए हैं. बारालाचा दर्रे सहित शिंकुला दर्रे पर पौना फीट हिमपात हो चुका है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी व घाटी में हुई बारिश से मौसम ठंडा हो गया है.

रोहतांग दर्रे में अब तक आधा फीट, राहनीनाला व ग्रांफू में 4 इंच, मढ़ी में दो इंच, ब्यासनाला, चुंबक मोड़, राहलाफाल, फातरु और गुलाबा में बर्फ की हल्की परत बिछ गई है. मनाली आने वाले सैकड़ों लोग कोकसर में फंसे हैं, ये सभी लोग लाहौल व पांगी घाटी के हैं. ये लोग दशहरा देखने मनाली आ रहे थे.

लेह जाने वाले पर्यटक व वाहन चालक दारचा में फंसे हुए हैं. स्‍पीति की ओर जा रही एक बस और केलंग जाने वाली चार बसें भी मनाली में रुक गई हैं. रोहतांग दर्रे पर बर्फबारी होती देख मनाली प्रशासन ने यहां सैलानियों के एंट्री बंद कर दी है. सुरक्षा की दृष्टि से सैलनियों के वाहनो को गुलाबा बैंरियर में रोक लिया गया है.

एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया मौसम के हालात सामान्य होने के बाद ही सैलानियो को गुलाबा व मढ़ी से आगे भेजा जाएगा. उन्होंने लाहौल की ओर जाने वाले लोगों से भी मौसम के हालात देखकर ही रोहतांग दर्रा पार करने की सलाह दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details