हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

landslide in kinnaur: किन्नौर के बड़ा कम्बा सड़क सम्पर्क मार्ग पर भूस्खलन, सड़क बहाली के लिए जुटा प्रशासन

By

Published : Jan 8, 2022, 4:00 PM IST

किन्नौर के निगुलसरी के समीप निगुलसरी बड़ा कम्बा सड़क (Bada Kamba road in Kinnaur) सम्पर्क मार्ग पर भूस्खलन हुआ है. जिसके चलते फिलहाल निगुलसरी बड़ा कम्बा सड़क मार्ग पर आवाजाही थम चुकी है. जिले के डीसी (landslide in kinnaur) आबिद हुसैन सादिक ने फोन सम्पर्क के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अत्यधिक बर्फबारी के चलते जगह जगह भूस्खलन का खतरा बना रहता है. ऐसे में आज दोपहर के बाद निगुलसरी बड़ा कम्बा सड़क समीप पहाड़ों से भूस्खलन हुआ है. जिसके चलते सड़क मार्ग अवरुद्ध हुआ है. जिसे प्रशासन की ओर से बहाल किया जा रहा है और जल्द ही सड़क बहाली की जाएगी.

Landslide on Bada Kamba road
किन्नौर के बड़ा कम्बा सड़क सम्पर्क मार्ग पर भूस्खलन

किन्नौर: जिला किन्नौर के निगुलसरी के समीप निगुलसरी बड़ा कम्बा सड़क (Bada Kamba road in Kinnaur) सम्पर्क मार्ग पर भूस्खलन हुआ है. जिसके चलते फिलहाल निगुलसरी बड़ा कम्बा सड़क मार्ग पर आवाजाही थम चुकी है. जिले के बड़ा कम्बा सड़क मार्ग पर ठीक उसी जगह भूस्खलन हुआ है. जहां हाल ही में भूस्खलन के दौरान करीब 28 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी.

जिले के डीसी आबिद हुसैन सादिक ने फोन सम्पर्क के माध्यम से जानकारी (landslide in kinnaur) देते हुए बताया कि जिले में अत्यधिक बर्फबारी के चलते जगह जगह भूस्खलन का खतरा बना रहता है. ऐसे में आज दोपहर के बाद निगुलसरी बड़ा (landslide in Himachal) कम्बा सड़क समीप पहाड़ों से भूस्खलन हुआ है. जिसके चलते सड़क मार्ग अवरुद्ध हुआ है. जिसे प्रशासन की ओर से बहाल किया जा रहा है और जल्द ही सड़क बहाली की जाएगी.

वीडियो.

बता दें कि निगुलसरी बड़ा कम्बा सड़क मार्ग पर भूस्खलन के बाद प्रशासन ने लोगों को ध्यानपूर्वक सफर करने का आग्रह किया है और जिले में 8 जनवरी से 10 जनवरी तक भारी बर्फबारी का अलर्ट भी जारी किया है. जिले के निगुलसरी बड़ा कम्बा सड़क पर भूस्खलन से किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन अभी भी इस जगह पर भूस्खलन का खतरा बना हुआ है.

ये भी पढ़ें-Himachal Assembly Election 2022: उपचुनाव में हार से मिली है सीख, हिमाचल में फिर खिलेगा कमल: बिक्रम सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details