हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Landslide in Kullu तीर्थन घाटी के गुशैनी पेखड़ी सड़क मार्ग पर भारी भूस्खलन, बाल बाल बचा परिवार

By

Published : Aug 17, 2022, 7:09 PM IST

Landslide in Kullu, जिला कुल्लू में गुशैनी पेखडी सड़क मार्ग पर आज दिन के समय रूपाजानी गांव के पास भारी भूस्खलन हुआ. जिस कारण एक गौशाला पूरी तरह से ढह गई है और एक रिहायशी मकान को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है. सड़क के ऊपर खतरनाक तरीके से पड़ी हुई बड़ी-बड़ी चट्टानें खिसकने के कारण अफरा तफरी मच गई और एक परिवार जान माल के नुकसान से बाल बाल बच गया.

Landslide in Kullu
गुशैनी पेखड़ी सड़क मार्ग पर भारी भूस्खलन

कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी गुशैनी में भारी बरसात ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. यहां के ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली अधिकतर सड़कें इस समय भारी भूस्खलन के कारण यातायात के लिए बंद पड़ी हैं और बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है. गुशैनी पेखडी सड़क मार्ग पर आज दिन के समय रूपाजानी गांव के पास भारी भूस्खलन हुआ. जिस कारण एक गौशाला पूरी तरह से ढह गई है और एक रिहायशी मकान को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है. सड़क के ऊपर खतरनाक तरीके से पड़ी हुई बड़ी-बड़ी चट्टानें खिसकने के कारण अफरा तफरी मच गई और एक परिवार जान माल के नुकसान से बाल बाल बच गया. ग्रामीणों (landslide on Gushaini Pekhdi road) में डर का माहौल बना हुआ है.

वहीं, गुशैनी बठाहड सड़क मार्ग (Landslide in Kullu) पर भी कैंची मोड़ के पास पहाड़ी दरकने से बड़ी-बड़ी चट्टानें खिसक कर फ्लाचन नदी में पहुंची. किसी भी प्रकार के जानी नुकसान की कोई सूचना नहीं है. स्थानीय निवासी परश राम, योगराज और हरीश का कहना है किघाटी के दूर दराज ग्राम पंचायत पेखड़ी की हजारों आबादी को जोड़ने वाला नौ किलोमीटर लंबा सड़क मार्ग भी इस समय खस्ताहाल स्थिति में है. रख रखाव के अभाव में इस सड़क की दशा दिन प्रति दिन खराब होती जा रही है. अभी तक इस पहाड़ी सड़क मार्ग पर सुरक्षा रेलिंग या पैराफिट और पानी के लिए निकासी नालियों का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है. कई स्थानों पर बड़ी चट्टानें खतरनाक तरीके से अभी भी पड़ी हुई हैं जिससे लोगों को अपनी जान माल का खतरा बना हुआ है.

वीडियो.

इस सड़क मार्ग की दशा को सुधारने बारे (Landslide in Himachal Pradesh) यहां के स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने कई बार लिखित मौखिक तौर पर विभाग व शासन प्रशासन को सूचित किया है, लेकिन अभी तक कोई भी इस सड़क मार्ग की सुध नहीं ले रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते विभाग खतरे वाली जगह पर सुरक्षा उपाय करता तो ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता था. स्थानीय लोगों ने इस सड़क मार्ग की दशा सुधारने बारे दो वर्ष पूर्व भी मुख्यमंत्री सेवा संकल्प शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन कागजी समाधान के आलावा धरातल स्तर पर कोई भी कार्य नहीं हुआ. अब लोगों ने फिर से एक बार मुख्य्मंत्री संकल्प सेवा में शिकायत दर्ज की है जहां से लोगों को शीघ्र ही सुरक्षा उपाय करने का आश्वासन मिला है.

ये भी पढ़ें-उद्घाटन के 10 दिन के भीतर ही उखड़ना शुरू हुआ शामती बाईपास सड़क, लोगों ने उठाए सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details