हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

मनाली में भारी बरसात के बाद बसों में भरा पानी, बस अड्डे को किया गया खाली

By

Published : Jul 13, 2022, 11:47 AM IST

हिमाचल में बारिश का दौर लगातार जारी है. बारिश के चलते नदी-नाले भी उफान पर है. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. बुधवार को भारी बारिश के चलते मनाली के वोल्वो बस अड्डे (Volvo Bus stand Manali) में अचानक पानी घुस (Rain water entered in HRTC buses) आया. पढ़ें पूरी खबर...

Rain water entered in HRTC buses
Rain water entered in HRTC buses

कुल्लू:जिला कुल्लू में बीती रात से भारी बारिश (heavy rain in manali) का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले भी उफान पर है. बुधवार सुबह पर्यटन नगरी मनाली के बस अड्डे (Volvo Bus stand Manali) में अचानक पानी घुस (Rain water entered in HRTC buses) आया. दरअसल बस अड्डे के साथ ही एक नाला बहता है. लगातार बारिश के कारण नाला ओवरफ्लो हो गया. नाले में बाढ़ आने के कारण पानी बस अड्डे में भी घुस गया. आलम ये था की नाले के पानी से बसों को भी नुकसान पहुंचा है. बारिश पानी बसों के अंदर तक घुस गया.

बस अड्डा हुआ पानी-पानी :लगातार बारिश के बाद मनाली बस अड्डे के अंदर भी पानी आ गया. ऐसा लग रहा था कि बस अड्डे के अंदर भी नाला बह रहा है. इस बात की सूचना मिलते ही बस ड्राइवर भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत अपनी-अपनी बसों को वहां से बाहर (rain water entered buses) निकाला. बता दें कि मनाली का वोल्वो बस अड्डा ब्यास नदी के किनारे स्थित है. ऐसे में अगर ब्यास नदी में (Beas river Manali) बाढ़ आती है, तो बस अड्डे को भी खासा नुकसान हो सकता है. बीते साल भी भारी बारिश के चलते अड्डे में खड़ी बसें पानी में डूब गई (HRTC Buses submerged in water in Manali) थी.

मनाली में बसों में घुसा बारिश का पानी.

बसों को निकाला गया बाहर-मनाली में भारी बरसात के बाद बस अड्डे में पानी भर गया. सूचना मिलते ही पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे और वाहनों को सावधानी से बाहर निकलवाया गया. एडीएम कुल्लू प्रशांत सरकेक (ADM Kullu Prashant Sirkek) ने बताया कि मौसम विभाग के द्वारा भारी बारिश की चेतावनी (Rainfall alert in Himachal) जारी की गई है. ऐसे में कोई भी व्यक्ति नदी नाले किनारे न जाए. वहीं जिले में मौसम (Himachal Weather update) की स्थिति पर प्रशासन भी नजर बनाए हुए है.

अटल टनल के पास गिरे पत्थर-लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन का खतरा भी बना हुआ है. अटल टनल के पास भी कुछ पत्थर गिरने से कुछ देर से लिए यहां आवाजाही पर असर पड़ा लेकिन प्रशासन ने जल्द ही पत्थर और मलबे को हटवा दिया. प्रशासन की तरफ से पर्यटकों को भी हिदायत दी गई है कि वो जरूरत पड़ने पर ही यात्रा करें. गौरतलब है कि कुल्लू में लगातार बारिश से कई जगह भूस्खलन और बाढ़ जैसे हालात पैदा हुए हैं. पिछले सप्ताह बादल फटने की घटनाओं में 4 लोग लापता हो गए थे जबकि एक महिला की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें:उफनती लहरों में फंसा ट्रैक्टर सवार, कड़ी मशक्कत के बाद बची जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details