हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Kullu Dussehra 2022: कुल्लू के रथ मैदान में दशहरे की धूम, 8 हजार महिलाओं ने एक साथ डाली महानाटी

By

Published : Oct 7, 2022, 3:35 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 4:52 PM IST

अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव (Kullu Dussehra 2022) के तीसरे ढालपुर के रथ मैदान में 8,000 महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में सजकर महानाटी डाली. इस दौरान इन महिलाओं की ओर से लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने, नशा मुक्ति और बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया. रथयात्रा में महिलाएं कुल्लवी पट्टू और धाठू पहनकर पहुंचीं थी और वाद्ययंत्रों की थाप पर महिलाओं ने खूब नाटी डाली.

Kullu Dussehra 2022
कुल्लू के रथ मैदान में 8,000 महिलाओं ने डाली महानाटी.

कुल्लू:जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के रथ मैदान में जहां अंतरराष्ट्रीय दशहरे (Kullu Dussehra 2022) की धूम मची हुई है, तो वहीं दशहरा उत्सव को आकर्षक बनाने के लिए भी कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के तीसरे दिन ढालपुर के रथ मैदान में कुल्लवी नाटी का आयोजन किया गया, जिसमें 8000 महिलाओं ने कुल्लवी परिधानों में इस कार्यक्रम में भाग लिया. महिलाएं सुबह से ही मैदान में जुट गईं थी, जहां पहले उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान के बारे में जागरूक किया गया और फिर महिलाओं ने नाटी (Mahanati in Rath Maidan of Kullu) डाली.

कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने भी महिलाओं के साथ नाटी डाली. वहीं, अंतर्राष्ट्रीय स्कियर आंचल ठाकुर भी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल हुईं. इस दौरान नाटी डालने पहुंची महिलाओं की ओर से लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने, नशा मुक्ति और बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया गया. रथ मैदान में महिलाएं कुल्लवी पट्टू और धाठू पहनकर आई थीं और कुल्लवी वाद्ययंत्रों की थाप पर महिलाओं ने खूब नाटी (Mahanati in Kullu Dussehra) डाली.

कुल्लू के रथ मैदान में 8,000 महिलाओं ने डाली महानाटी.

इस दौरान कुल्लू के लोक कलाकारों ने भी कुल्लवी लोकगीत गाए और मेला देखने आए लोगों ने भी इस नाटी का लुत्फ उठाया. इस महानाटी के लिए प्रशासन की ओर से तीन सर्कल बनाए गए थे. पहले सर्कल में चुनाव में मतदाता जागरूकता के संबंध में लोगों को संदेश दिया गया. दूसरा सर्कल में नशा मुक्त कुल्लू हमारा संकल्प का संदेश दिया गया. जबकि तीसरे सर्कल में महिलाओं ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश लोगों को दिया. महानाटी को सफल बनाने के लिए दो सौ स्वयंसेवी भी रथ मैदान में मौजूद रहे.

वहीं, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि इससे पहले भी कुल्लवी नाटी का आयोजन दशहरा उत्सव (International Kullu Dussehra 2022) के दौरान किया गया था और उसे गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया था. इस नाटी को आकर्षक बनाने के लिए हर साल सरकार व प्रशासन की ओर से विशेष योगदान दिया जाता है. वहीं, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि इस महा नाटी में जिला कुल्लू के विभिन्न इलाकों से आए 8000 महिलाओं ने भाग (Eight Thousand Women Mahanati in kullu) लिया, तो वहीं स्वीप कार्यक्रम के तहत भी महिलाएं व अन्य उपस्थित लोगों को विशेष रुप से मतदान के प्रति जागरूक किया गया. ताकि लोग आगामी चुनावों में भी मतदान के प्रति जागरूक रहें और लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी अहम भूमिका निभाएं.

ये भी पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा: ढोल-नगाड़ों की थाप पर निकली नरसिंह भगवान की भव्य जलेब

Last Updated :Oct 7, 2022, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details