हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

बर्फबारी के बाद अब लाहौल घाटी में हिमस्खलन का खतरा, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

By

Published : Jan 10, 2022, 2:52 PM IST

लाहौल स्पीति में बीते दिनों हुई भारी (Snowfall in Himachal Pradesh) बर्फबारी के चलते जहां जनजीवन प्रभावित हुआ है तो वहीं, मौसम खुलने के बाद घाटी में हिमस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है. बीआरओ की मशीनरी केलांग से मनाली (avalanche in Lahaul Spiti) सड़क मार्ग पर बर्फबारी को हटाने में जुट गई है. हालांकि बीते दो दिनों हुई भारी बर्फबारी के कारण घाटी में 4 फीट से अधिक बर्फ जम गई है. ऐसे में सड़कों की बहाली के लिए भी बीआरओ को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. इसके अलावा पेयजल व बिजली की व्यवस्था भी भारी बर्फबारी के कारण प्रभावित हुई है.

avalanche in Lahaul Spiti
लाहौल घाटी में हिमस्खलन का खतरा

कुल्लू/लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति में बीते दिनों हुई भारी (Snowfall in Himachal Pradesh) बर्फबारी के चलते जहां जनजीवन प्रभावित हुआ है तो वहीं, मौसम खुलने के बाद घाटी में हिमस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है. लाहौल स्पीति प्रशासन के द्वारा हिमस्खलन को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है. वहीं, स्थानीय लोगों से भी आग्रह किया है कि वह मौसम की स्थिति को देखते हुए ही सफर करें, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके. बर्फबारी के कारण सोलंग नाला से आगे सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है.

सोमवार को लाहौल स्पीति में भी मौसम साफ हो गया. मौसम साफ होता देख बीआरओ ने भी सड़कों की बहाली का काम शुरू कर दिया है. बीआरओ की मशीनरी केलांग से मनाली (Avalanche in Lahaul Valley) सड़क मार्ग पर बर्फबारी को हटाने में जुट गई है. हालांकि बीते दो दिनों हुई भारी बर्फबारी के कारण घाटी में 4 फीट से अधिक बर्फ जम गई है. ऐसे में सड़कों की बहाली के लिए भी बीआरओ को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. इसके अलावा पेयजल व बिजली की व्यवस्था भी भारी बर्फबारी के कारण प्रभावित हुई है.

जिला प्रशासन की सूचना.

डीसी लाहौल स्पीति नीरज कुमार ने बताया कि लाहौल स्पीति में (Snowfall in Lahaul Spiti) भारी बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हुआ है. अब कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन ऐसे में हिमस्खलन होने की भी संभावना व्यक्त की गई है. वहीं, इस बारे प्रशासन के द्वारा एडवाइजरी जारी कर दी गई है और लोगों से भी आग्रह किया गया है कि वह हिमस्खलन (Weather in Lahaul Spiti) वाले इलाकों का रुख न करें.

ये भी पढ़ें-covid 19 vaccine : 'बुजुर्गों', फ्रंटलाइन और हेल्थकेयर वर्कर्स को लग रहा तीसरा कोरोना टीका

ABOUT THE AUTHOR

...view details