हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

CM JAIRAM THAKUR: 27 मई को कुल्लू दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री, ISBT Patlikuhal की रखेंगे आधारशिला

By

Published : May 26, 2022, 5:23 PM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आगामी 27 मई को जिला कुल्लू के एक दिवसीय (CM JAIRAM THAKUR VISIT KULLU) प्रवास पर होंगे. अपने दौरे के दौरान सीएम जयराम ठाकुर पतलीकूहल में अन्तर्राजीय बस अड्डा (आईएसबीटी) की (Foundation Stone of ISBT Patlikuhal) आधारशिला भी रखेंगे.

CM JAIRAM THAKUR
सीएम जयराम का कुल्लू दौरा

कुल्लू:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आगामी 27 मई को जिला कुल्लू के एक दिवसीय (CM JAIRAM THAKUR VISIT KULLU) प्रवास पर होंगे. वह दोपहर 2 बजे मनाली विधानसभा के अंतर्गत पतलीकूहल में अन्तर्राजीय बस अड्डा (आईएसबीटी) की (Foundation Stone of ISBT Patlikuhal) आधारशिला रखेंगे. उनके दौरे के संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री पतलीकूहल में हंस फाउण्डेशन चैरिटेबल अस्पताल के निर्माण के लिये भूमि पूजन करेंगे.

इसके अलावा, मनाली और नसोगी सहित अनेक गांवों के समूह के लिये जलापूर्ति योजना के संवर्द्धन, बाशिंग गांव के लिये उठाऊ पेयजल योजना और डोभी व शिम के लिये बहाव सिंचाई योजना की भी आधारशिला रखेंगे. अपने कुल्लू दौरे के (CM JAIRAM THAKUR VISIT KULLU) दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नग्गर के विज्ञान खण्ड तथा हि.प्र. लोक निर्माण विभाग स्टाफ आवासों के निर्माण की भी आधारशिला रखेंगे.

इसके उपरांत मुख्यमंत्री सब्जी मण्डी मैदान पतलीकूहल में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री शाम 4 बजे अटल सदन कुल्लू में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित आपदा जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. इसके उपरांत वह शिमला के लिये रवाना होंगे. उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, विधायक सुरेन्द्र शौरी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व पंचायती राज संस्थानों व शहरी निकायों के चुने हुए प्रतिनिधि होंगे.

ये भी पढे़ं:Himachal Cabinet Meeting Today: HRTC की बसों में महिलाओं को किराए में 50% छूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details