हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कुल्लू पुलिस ने बंजार में 6 किलो 200 ग्राम चरस की बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 27, 2022, 10:58 PM IST

कुल्लू पुलिस को चरस की बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी मिली है. पुलिस ने उपमंडल बंजार के धामण पुल में नाकाबंदी के दौरान 6 किलो 200 ग्राम चरस बरामद (Accused Arrested With Charas In Banjar) की है. मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Accused Arrested With Charas In Banjar
बंजार में चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार

कुल्लू:जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. आए दिन कुल्लू पुलिस की टीम चरस व हेरोइन की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. तो वहीं, अदालत में पेश कर उन्हें सजा दिलाने का काम भी कुल्लू पुलिस की टीम के द्वारा किया जा रहा है. इसी कड़ी में उपमंडल बंजार के धामण पुल में बंजार पुलिस की टीम ने 6 किलो 200 ग्राम चरस बरामद की है.

बंजार पुलिस की टीम ने चरस को अपने कब्जे में (Accused Arrested With Charas In Banjar) ले लिया है और इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ करने का सिलसिला शुरू कर दिया है ताक नशे से संबंधित सभी गतिविधियों पर पुलिस के द्वारा रोक लगाई जा सके. पुलिस से मिली जानकारी के कुल्लू पुलिस की बिशेष अन्वेषण शाखा की टीम ने मादक पदार्थ से सम्बंधित गतिविधियों पर रोक लगाने के लिये गुप्त सूचना पर धामण पुल के पास नाकाबन्दी की थी.

इस दौरान 2 व्यक्तियों चेतराम और यशपाल जो कि धार गांव के रहने वाले हैं, से 6 किलो 200 ग्रांम चरस बरामद की है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि इस बारे में बंजार पुलिस की (Accused Arrested With Charas In Banjar) टीम ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, दोनों आरोपी कहां से चरस खरीद कर लाए थे और इसे किसे आगे दिया जाना था, इस बारे में भी पूछताछ की जा रही है. एसपी कुल्लू ने बताया कि जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर पुलिस की टीम की कार्रवाई लगातार जारी है. उन्होंने स्थानीय जनता से भी आग्रह किया है कि अगर उनके आसपास भी किसी प्रकार की अवैध गतिविधि होती है तो वे इस बारे कुल्लू पुलिस की टीम को अवश्य सूचित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details