हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

नारेबाजी करते समर्थकों की भीड़ में फंसीं प्रतिभा सिंह के लिए सुक्खू ने बनाया रास्ता, टिकट आवंटन पर अग्निहोत्री के भी बदले सुर

By

Published : Jul 12, 2022, 10:39 PM IST

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर कांग्रेस ने गतिविधियां तेज कर दी हैं. हालांकि मंगलवार को हमीरपुर में कांग्रेस की रैली समर्थकों के नारेबाजी और समर्थकों के टकराव की पुरानी रीत हमेशा की तरह इस बार देखने को मिली. सुक्खू के समर्थक मंच के ठीक आगे खड़े होकर 'जय सुक्खू तय सुक्खू' के नारे लगा रहे थे. वहीं, पीछे से मंच की ओर बढ़ रही प्रतिभा सिंह को रास्ता नहीं मिल पाया. पढ़ें पूरी खबर...

Uproar in hamirpur congress rally
हमीरपुर में आयोजित कार्यक्रम में मंच पर जाने के दौरान भीड़ में फंसीं प्रतिभा सिंह.

हमीरपुर: चुनावी साल में सियासी रण का ऐलान कांग्रेस के दिग्गजों ने हमीरपुर से मंगलवार को कर दिया है. कांग्रेस के आयोजनों में समर्थकों के नारेबाजी और समर्थकों के टकराव ( Uproar in hamirpur congress rally) की पुरानी रीत हमेशा की तरह इस बार देखने को मिली. हालांकि गुटबाजी की चिंताओं के बीच एक सुखद तस्वीर भी इस आयोजन में नजर आई. इस बार अलग नजारा कुछ यूं था कि जब हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh ) रोड शो से टाउन हाॅल के सभागार में पहुंचीं और मंच की तरफ बढ़ने लगीं तो सुखविंद्र सिंह सुक्खू के समर्थकों की भीड़ कारण उन्हें रास्ता नहीं मिला.

सुक्खू के समर्थक मंच के ठीक आगे खड़े होकर 'जय सुक्खू तय सुक्खू' के नारे लगा रहे थे. वहीं, पीछे से मंच की ओर बढ़ रही प्रतिभा सिंह को रास्ता नहीं मिल पाया. मंच पर बैठे हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू (Himachal Congress election campaign committee president Sukhwinder Singh Sukhu) उठे और खुद प्रतिभा सिंह के रास्ता बनाया. उन्होंने समर्थकों को एक तरफ हटाने के साथ ही सुक्खू मंच स उठकर सीढ़ियों तक पहुंचकर प्रतिभा सिंह को खुद मंच तक लाया.

हमीरपुर में आयोजित कार्यक्रम में मंच पर जाने के दौरान भीड़ में फंसीं प्रतिभा सिंह. (वीडियो)

इतना ही नहीं मंच से सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को सब नेताओं और कार्यकर्ताओं गौरव बताया. सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस नेताओं में कोई गुटबाजी नहीं है. यह आरोप लगाने वाली भाजपा हर विधानसभा क्षेत्र में गुटों में बंटी हैं. सुक्खू ने कहा कि भाजपा के लोग प्रतिभा सिंह, मुकेश अग्निहोत्री और राजेंद्र राणा पर टिप्पणी करते हैं और भाजपा में हालात ऐसे हैं जेपी नड्डा प्रेम कुमार धूमल को नहीं पूछते और जयराम ठाकुर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को नहीं पूछते हैं.

टिकट आवंटन के पैमाने पर बदले मुकेश अग्निहोत्री के सुर: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) के भी आगामी विधानसभा चुनावों में टिकट आवंटन को लेकर सुर बदले-बदले हुए नजर आए. पिछले दिनों प्रतिभा सिंह और सुक्खू ने टिकट आवंटन के पार्टी के सर्वे को पैमाना (mukesh agnihotri on ticket distribution in himachal assembly election) बताया था. ऊना में कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम में सुक्खू ने सर्वे को टिकट आवंटर का पैमाना बताया था, जबकि अग्निहोत्री ने इसके विपरीत कहा था कि यहां पर टिकट तय हैं. वहीं, मंगलवार को हमीरपुर में अग्निहोत्री की राय बदली हुई नजर आई. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि टिकट मेरिट और सर्वें पर मिलेगा इस पर कोई दोराय नहीं है. टिकट उसी को मिलेंगे जिसका टिकट सही मायने में बनता है.

ये भी पढ़ें:Pratibha Singh on Balh Airport: जिद्द थी तो 5 साल तक क्यों नहीं बनाया हवाई अड्डा, यह भाजपा के बस का रोग नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details