हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

अनुराग ठाकुर 8-9 नवंबर को करेंगे हमीरपुर का दौरा, इन क्षेत्रों में करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन

By

Published : Nov 7, 2020, 5:20 PM IST

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर अपने हमीरपुर के दो दिवसीय दौरे के दौरान कई उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वहीं, 8 नवंबर को सुबह करीब दस बजे सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के टौणी देवी में सामुदायिक भवन का उद्घाटन कर अपने दौरे की शुरूआत करेंगे.

Union Minister of State for Finance Anurag Singh Thakur will visit Hamipur
Union Minister of State for Finance Anurag Singh Thakur will visit Hamipur

हमीरपुरःकेंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर 8 और 9 नवंबर को हमीरपुर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री कई उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. जानकारी के अनुसार अनुराग सिंह ठाकुर प्रवास कार्यक्रम के दौरान 7 नवंबर शाम को ऊना से हमीरपुर पहुंचेंगे.

वहीं, 8 नवंबर को सुबह करीब दस बजे सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के टौणी देवी में सामुदायिक भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद करीब साढ़े ग्यारह बजे श्रम एवं रोजगार विभाग की योजनाओं के लाभार्थियों को सामान बाटेंगे करेंगे.

इसके अलावा लगभग 2 बजे अनुराग सिंह ठाकुर सुजानपुर में बस स्टैंड के पास खोखों को हटाकर लाखों की लागत से बनने वाली पक्की दुकानों और पैवेलियन का शिलान्यास करेंगे. इसी दिन शाम को वह गांव री के पशु औषधालय का लोकार्पण और कुठेड़ा चौक पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत बनने वाली री-पटलांदर सड़क का भूमि पूजन करेंगे.

इसके बाद 9 नवंबर को अनुराग सिंह ठाकुर सुबह साढ़े नौ बजे उपायुक्त कार्यालय परिसर हमीरपुर में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. दोपहर बाद वह नादौन विधानसभा क्षेत्र के कांगू में शूटिंग रेंज और अमतर में नादौन-बेला सड़क का उद्घाटन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details