हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

CM JAIRAM THAKUR के दौरे से पहले सुजानपुर में कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने, चढ़ा सियासी पारा

By

Published : Sep 8, 2022, 7:02 PM IST

शुक्रवार को सीएम जयराम ठाकुर सुजानपुर दौरे पर (CM Jairam Thakur Visit Sujanpur) रहेंगे. लेकिन उनके दौरे से पहले ही यहां कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर वार पलटवार करने में जुट गई है. बता दें कि कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने सवाल खड़ा किया है कि सीएम जयराम सुजानपुर आकर जिन कार्यों के उद्घाटन करेंगे वो अभी तक पूरे ही नहीं हुए हैं तो क्यों भाजपा ऐसा कर रही है. वहीं, सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर ने विधायक को झूठा बताकर आरोप लगाया है कि वो जनता को गुमराह कर रहे हैं.

CM JAIRAM THAKUR
सीएम जयराम ठाकुर

हमीरपुर:सीएम जयराम ठाकुर के सुजानपुर दौरे से पहले ही कांग्रेस और भाजपा नेता आमने सामने आ गए हैं. करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण सीएम जयराम ठाकुर शुक्रवार को सुजानपुर में करेंगे. ऐसे में सीएम जयराम ठाकुर के (CM Jairam Thakur Visit Sujanpur) दौरे से पूर्व ही यहां पर कांग्रेस और भाजपा नेताओं में इन विकास कार्यों को लेकर जुबानी जंग शुरू हो गई है. जिन कार्यों का लोकार्पण किया जा रहा है कांग्रेसी विधायक उन्हें आधा अधूरा बता रहे हैं तो वहीं, भाजपा नेता इन विकास कार्यों में रोड़ा अटकाने का आरोप कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा पर लगा रहे हैं.

आपकों बता दें कि शुक्रवार को सीएम जयराम ठाकुर साढ़े 11 बजे सुजानपुर में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के नींव पत्थर रखने और लोकार्पण के उपरांत वहां प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह की अध्यक्षता करेंगे. यहां पर वह जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके उपरांत मुख्यमंत्री दोपहर बाद बालीचौकी मंडी के लिए रवाना हो जाएंगे. सुजानपुर के ऐतिहासिक मैदान से दर्जनों उद्घाटन शिलान्यास किए जाएंगे, जिसमें मिनी सचिवालय भवन सुजानपुर, भलेठ पुल का लोकार्पण, प्राइमरी हेल्थ सेंटर और आईटीआई भवन शामिल है.

फोटो

राणा को चंडीगढ़ का रास्ता दिखाएगी जनताः सुजानपुर भाजपा मंडल (Sujanpur BJP Mandal) अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर ने कहा कि कांग्रेसी विधायक राजेंद्र राणा को आगामी चुनावों में सुजानपुर की जनता चंडीगढ़ का रास्ता दिखाएगी. उन्होंने कहा कि विधायक के नाम की पट्टिका जहां पर लगी है वहां पर निर्माण कार्य की एक ईंट भी सुजानपुर में नहीं लगी है. वह हमेशा लोगों के साथ झूठ की राजनीति करते आए हैं. झूठ बोलते हैं और लोगों को भ्रमित करते हैं. आरोप लगाया कि विधायक राजेंद्र राणा लोगों को बरगलाने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल सुजानपुर में शुक्रवार को आ रहे हैं. भाजपा मंडल सुजानपुर गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत करेगा. खुशी की बात है कि इस दिन करोड़ों रुपए के उद्घाटन और शिलान्यास मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री के कर कमलों द्वारा किए जाएंगे.

फोटो

आधे अधूरे भवनों का उद्घाटन करवाने की मजबूरी बताए भाजपा:वहीं,सुजानपुर के विधायक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा है कि लगातार 5 साल तक जिन लोगों ने प्रदेश में भाजपा की सत्ता होने के बावजूद सुजानपुर के विकास कार्यों में लगातार (Rajinder Rana raised questions on BJP) अड़ंगे लगवाए वे अब चुनावों की आचार संहिता लगने से चंद रोज पहले सुजानपुर में अधूरे भवनों के उद्घाटन और रस्म अदायगी के लिए कुछ शिलान्यास करवा कर विकास के मसीहा नहीं कहलवा सकते. क्योंकि सुजानपुर की जनता के सामने ऐसे लोगों की पोल खुल चुकी है. उन्होंने कहा कि आधे- अधूरे भवनों का उद्घाटन करने की ऐसी क्या मजबूरी है इसका भी खुलासा होना चाहिए.

5 सालों में सिर्फ दूसरी बार सुजानपुर आ रहे सीएम:विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश में 5 साल सत्ता में रहने के बाद अब चुनावी घड़ी में सिर्फ दूसरी बार मुख्यमंत्री को सुजानपुर बुलाकर भाजपा नेताओं ने जो उद्घाटन और शिलान्यासों की फेहरिस्त तैयार की है उससे साफ है कि जनता के तेवर देखकर भाजपा नेताओं के हाथ पांव फूले हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की अंदरूनी राजनीति के ऐसे क्या कारण रहे हैं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को इन 5 सालों में सिर्फ दूसरी बार चुनावी घड़ी में सुजानपुर बुलाया गया है.

उन्होंने कहा कि क्या मुख्यमंत्री के साथ यहां के भाजपा नेताओं के तालमेल में कोई कमी थी या फिर मुख्यमंत्री को सुजानपुर से दूर रखने के पीछे स्थानीय भाजपा नेताओं की कोई और रणनीति थी. विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि भाजपा नेताओं के साथ- साथ यहां के प्रशासन ने भी मुख्यमंत्री को उद्घाटन किए जाने वाले भवनों और पुलों के बारे में अंधेरे में रखा है क्योंकि जिन कार्यों के उद्घाटन करवाए जा रहे हैं वे आधे अधूरे हैं.

ये भी पढ़ें:CM जयराम का विपक्ष पर तंज: देश में उखड़ गया कांग्रेस का तंबू, फिर भी जनता को दे रही गारंटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details