हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले पर सियासी घमासान, सुधीर शर्मा ने सीबीआई जांच की उठाई मांग

By

Published : May 7, 2022, 12:41 PM IST

Sudhir Sharma on constable recruitment paper

पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी (Sudhir Sharma on constable recruitment paper) है. उन्होंने इस मामले पर प्रदेश सरकार से सीबीआई जांच के आदेश जारी करने की मांग की है. साथ ही इस परीक्षा को जल्द से जल्द करवाने की मांग भी (Sudhir Sharma on police recruitment) की.

कांगड़ा:पुलिस भर्ती पेपर लीक (police recruitment paper leak case) मामले पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस पार्टी लगातार सूबे की जयराम सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सरकार पर प्रदेश के युवाओं के साथ खिलवाड़ करने के आरोप लगाए और इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भर्तियों में हो रहे घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि मुख्यमंत्री के पास ही गृह मंत्री का विभाग भी है.

वहीं, पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने भी इस मुद्दे पर (sudhir Sharma on police recruitment) जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस मामले की सीबीआई से निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. सुधीर शर्मा ने कहा कि हजारों बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है. जिन्होंने पूरी मेहनत करके इस परीक्षा की तैयारी की, लेकिन अब पेपर लीक होने के बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. इससे युवा कहीं न कहीं आहत हुए है.

सुधीर शर्मा ने प्रदेश सरकार से इस परीक्षा को फिर से जल्द से जल्द करवाने की मांग भी की (Sudhir Sharma on constable recruitment paper) है. उन्होंने कहा कि आयोजित की जाने वाली परीक्षा का सारा खर्च प्रदेश सरकार वहन करे, क्योंकि प्रदेश में पहले में ही काफी बेरोजगारी है और युवाओं के पास कमाई का कोई साधन नहीं है. ऐसे में सरकार को ही युवाओं के आने-जाने का खर्चा वहन करना चाहिए और प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द इस मामले में सीबीआई जांच का आदेश कर देना (police recruitment paper leak case) चाहिए.

27 मार्च को हुई थी परीक्षा: 27 मार्च 2022 को 1334 पदों के लिए लिखित परीक्षा हुई थी. परीक्षा में पूरे प्रदेश से करीब 74 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे. प्रदेशभर में 81 केंद्रों पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. रिजल्ट 5 अप्रैल 2022 को घोषित हुआ था. लिखित परीक्षा में कांस्टेबल पुरुष के पदों के लिए 60 हजार से अधिक और कांस्टेबल महिला पदों के लिए 14 हजार से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें:पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला: जयराम सरकार पर आम आदमी पार्टी हमलावर, लगाए ये आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details