हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

पालमपुर बिंद्रावन पंचायत के आरोग्य पार्क का सांसद इंदु गोस्वामी ने किया शुभारंभ, बताया उपयोगी

By

Published : Jan 27, 2021, 5:51 PM IST

पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के बिंद्रावन में सांसद इंदु गोस्वामी ने 17 लाख से निर्मित आरोग्य पार्क उद्धघाटन व पशु औषधालय का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में वूल फेडरेशन के अध्यक्ष एवं बीजेपी के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर विशेष रूप से उपस्थित रहे है.

MP Indu Goswami inaugurates Arogya Park in Bindravan Panchayat of Palampur
फोटो.

पालमपुर:राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के बिंद्रावन में 17 लाख से निर्मित आरोग्य पार्क उद्धघाटन व पशु औषधालय का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में वूल फेडरेशन के अध्यक्ष एवं बीजेपी के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर विशेष रूप से उपस्थित रहे है.

इंदु गोस्वामी ने बिंद्रावन के लोगों को आरोग्य पार्क और पशु औषधालय की बधाई देते हुए कहा कि आरोग्य पार्क (जिम) की स्थापना से इस क्षेत्र के बच्चे व बुजुर्गों को व्यायाम करने के स्थान प्राप्त होगा. वहीं, पशु औषधालय की स्थापना पशुधन के लिये उपयोगी होगी.

गांव-गांव में आम आदमी को लाभ

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखते हुए कई कल्याणकारी योजनाए शुरू की हैं और इनका सीधा लाभ गांव-गांव में आम आदमी को प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि निशुल्क गैस, निशुल्क स्वास्थ्य लाभ, आवास, पेंशन, किसान समृद्धि जैसी दर्जनों योजनाओं का लाभ लोगों को पहुंचा है.

वीडियो रिपोर्ट.

पालमपुर क्षेत्र से विशेष लगाव

उन्होंने कहा कि दोनों सरकारों के कार्यक्रमों, नीतियों और योजनाओं पर विश्वास जताते हुए प्रदेश हुए पंचायती राज संस्थाओं में बीजेपी समर्थित लोगों को चुना गया है.राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कि पालमपुर क्षेत्र से उनका विशेष लगाव है और इस क्षेत्र के विकास को गति देने के लिये विशेष प्रयास किये जायेंगे.

बजट ज्यादा आने से विकास को गति

सांसद ने कहा कि पालमपुर को निगम का दर्जा दिया गया है. इसमें 14 पंचायतों को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में शामिल इलाकों में बजट अधिक आने से विकास को गति मिलेगी. उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि निगम में शामिल क्षेत्रों के हितों को सुरक्षित रखा गया है और तीन साल तक टैक्स माफी के साथ लोगों के पुश्तैनी हकों को बरकरार रखा गया है.

इंडोर स्टेडियम की घोषणा

सांसद ने कहा कि पालमपुर के लिये मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इंडोर स्टेडियम की घोषणा की थी. उसका शिलान्यास शीघ्र ही मुख्यमंत्री की ओर से करवा दिया जायेगा. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि सांसद निधि की उपलब्धता के बाद से विकास कार्यों को धनराशि उपलब्ध करवा दी जायेगी.

इससे पहले वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश विकास के शिखर की ओर अग्रसर है और प्रदेश में चहुमुखी विकास संभव हुआ है.

पालमपुर को नगर निगम बनाने का ऐतिहासिक कदम

उन्होंने कहा कि पालमपुर को नगर निगम बनाने का फैसला सरकार का ऐतिहासिक कदम है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग निगम बनाने को लेकर केवल लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. इस अवसर पर पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और पालमपुर को निगम का दर्जा देने के लिये सरकार का आभार प्रकट किया.

ये भी पढ़ेंः20 हजार से 1 लाख तक के बिजली बिल देख उपभोक्ताओं के उडे़ होश, गुस्साए लोगों ने दिया अल्टीमेटम

ABOUT THE AUTHOR

...view details