हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

दलाई लामा का जन्मदिन 6 जुलाई को, CM जयराम ठाकुर के शामिल होने की संभावना

By

Published : Jul 4, 2022, 2:04 PM IST

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का जन्मदिन 6 जुलाई को मनाया (Dalai Lama birthday on 6th July ) जाएगा. निर्वासित तिब्बती सरकार के राष्ट्रपति पेनपा त्सेरिंग ने बताया सीएम जयराम ठाकुर जन्मदिन पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर सकते है.

दलाई लामा का जन्मदिन 6 जुलाई को
दलाई लामा का जन्मदिन 6 जुलाई को

धर्मशाला:निर्वासित तिब्बती सरकार के राष्ट्रपति पेनपा त्सेरिंग (Penpa Tsering)ने कहा कि 6 जुलाई को तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का जन्मदिन (Dalai Lama birthday on 6th July ) है. इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दलाई लामा के जन्मदिन पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर सकते है. राष्ट्रपति पेनपा त्सेरिंग ने बताया कि पिछली बार प्रधानमंत्री मोदी (PM MODI ) ने दलाई लामा (Dalai Lama) से बात करके और शुभकामनाएं दी थी.



अंतरराष्ट्रीय समुदाय मनाता जन्मदिन:राष्ट्रपति पेनपा त्सेरिंग ने कहा कि दलाई लामा के जन्मदिन को अंतरराष्ट्रीय समुदायअच्छी तरह से मनाता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) दलाई लामा के जन्मदिन पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर सकते है. उन्होंने कहा कि पिछली बार प्रधानमंत्री मोदी ने जन्मदिन की दलाई लामा को शुभकामनाएं दी थी.

कम्युनिस्ट सरकार धर्म में विश्वास नहीं रखती:दलाई लामा के पुनर्जन्म की बहस और चीन द्वारा तिब्बती बौद्ध धर्म के अगले सर्वोच्च आध्यात्मिक नेता को नियुक्त करने का दावा करने पर पेनपा त्सेरिंग ने कहा कि एक कम्युनिस्ट सरकार जो स्वयं धर्म में विश्वास नहीं करती. वह परम पावन के पुन: अवतार की मान्यता के लिए जिम्मेदार नहीं हो सकती है. बता दें कि राष्ट्रपति पेनपा त्सेरिंग कुछ दिनों पहले वाशिंगटन में थे ,जहां उन्होंने तिब्बत पर 8वें विश्व सांसद सम्मेलन में भाग लिया था. जिसे संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने संबोधित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details