हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

धूमधाम से मनाया गया CU का 5वां दीक्षांत समरोह, 32 छात्रों को मिला गोल्ड मेडल

By

Published : Sep 20, 2019, 8:31 PM IST

केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश का 5वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. दीक्षांत समारोह में 32 स्टूडेंटस को गोल्ड मेडल, 35 स्टूडेंटस को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई.

cuhp convocation

धर्मशाला: केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश का 5वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को धर्मशाला कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया. समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की है जबकि समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति डॉ. हरमोहिंद्र सिंह बेदी ने की है.

दीक्षांत समारोह में 32 स्टूडेंटस को गोल्ड मेडल, 35 स्टूडेंटस को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई. इस दौरान शैक्षणिक सत्र 2015-17 और 2016-18 तक के स्नातकोत्तर के 758, स्नातक के 27, डिप्लोमा के 14 छात्र-छात्राओं को भी उपाधि प्रदान की गई.

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. हरमोहिंद्र सिंह बेदी ने कहा कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश भविष्य में एशिया की तक्षशिला बनेगी. नई शिक्षा नीति में नए भारत के परिवर्तनों, रिासत, संस्कृति और शिक्षा को जोड़ने की बात चल रही है. दीक्षांत समारोह की पूर्ण कार्यवाही का हिंदी में संचालन करने पर उन्होंने सीयू प्रशासन को बधाई दी.

वीडियो.

केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के कुलपति प्रो. कुलदीप चंद अग्रिहोत्री ने कहा कि सीयू एचपी के निर्माण के लिए 1400 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार करके केंद्र को भेजी गई है. केंद्रीय विश्वविद्यालय के देहरा में 700 एकड़ भूमि सीयू के नाम हस्तांतरित हो चुकी है, जबकि धर्मशाला परिसर के लिए 300 एकड़ भूमि के हस्तांतरण की प्रक्रिया जारी है.

उन्होंने कहा कि सीयू एचपी द्वारा देहरा में योग विषय की कक्षाएं शुरू की हैं. उन्होंने कहा कि यह देश का पहला विश्वविद्यालय होगा, जिसमें योग की परीक्षा संस्कृत भाषा में रखी है. वीसी ने कहा कि सीयू में स्टाफ की कमी बारे स्टूडेंटस द्वारा आवाज उठाई जा रही थी, जिस पर इंटरव्यू प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है.

प्रो. अग्रिहोत्री ने कहा कि सीयू ने एचपी में पब्लिकेशन ब्यूरो शुरू किया है, जिसमें पुस्तक प्रकाशन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब पीएचडी होल्डर या अन्य लोग अपनी पुस्तक सीयू पब्लिकेशन ब्यूरो में प्रकाशित करवा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details