हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर चंबा प्रशासन हुआ सख्त, जारी किए दिशा-निर्देश

By

Published : Jun 12, 2020, 2:04 PM IST

चंबा जिला प्रशासन ने शहर में स्थित ढाबे, रेस्टोरेंट, होटल और रेहड़ियों पर बैठकर खाना व अन्य खाद्य पदार्थ खाने पर पूर्णता रोक लगा दी गई है. इतना ही नहीं प्रशासनिक आदेशों की यदि कोई अवहेलना करते पाया जाता है तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसे नोटिस जारी किया जाएगा.

SDM Chamba
एसडीएम चंबा

चंबा: देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं, प्रदेश में भी कोरोना के रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं. देश व प्रदेश में अनलॉक वन शुरू हो गया है, जिसके तहत सरकार ने बहुत से उद्योग खोलने की अनुमति दी है. चंबा जिला प्रशासन ने अभी भी कुछ उद्योगों पर पाबंदी लगाई हुई है.

जिला प्रशासन ने शहर में स्थित ढाबे, रेस्टोरेंट, होटल और रेहड़ियों पर बैठकर खाना व अन्य खाद्य पदार्थ खाने पर पूर्णता रोक लगा दी गई है. इतना ही नहीं प्रशासनिक आदेशों की यदि कोई अवहेलना करते पाया जाता है तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसे नोटिस जारी किया जाएगा.

इसके बाद भी यदि वह प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना करता हुआ पकड़ा जाता है तो ढाबा, रेस्टोरेंट, होटल और रेहड़ियों को सील कर दिया जाएगा. एसडीएम चंबा ने इसके लिए कोरोना वॉरियर्स सर्विलांस टीमों का गठन किया है. 10 टीमों में 30 अध्यापक नगर परिषद के तहत आने वाले क्षेत्रों में सामाजिक दूरी कायम रखने में अहम भूमिका अदा करेंगे.

वीडियो रिपोर्ट

कुल मिलाकर लोगों में सामाजिक दूरी कायम रखने के लिए एसडीएम चंबा ने सख्ती करते हुए इस प्रकार के आदेश भी जारी किए हैं. एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि शहर में स्थित होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट्स, रेहड़ियों में लोगों को बैठकर खाने की इजाजत नहीं होगी. संचालक लोगों को पैक कर खाद्य सामग्री दे सकते हैं.

इतना ही नहीं दुकानदारों के लिए ग्लब्स और मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा. प्रशासन ने लोगों में सामाजिक दूरी कायम करने के लिए कोरोना वॉरियर्स सर्विलांस टीमों का गठन किया गया है, जिसके तहत अध्यापकों की सेवाएं ली जाएंगी. 30 अध्यापकों के 10 टीमों को इस कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस टीम में दिन में 3 बार सुबह, दोपहर और शाम के समय अपने-अपने परिक्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को सामाजिक दूरी को लेकर जागरूक करेंगे.

30 अध्यापकों की 10 टीमों को शहर के विभिन्न वार्डों मुख्य चौकों, मोहल्लों, होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों, रेहड़ियों में नजर रखने का कार्य दिया गया है. टीम अपनी रिपोर्ट नोडल अधिकारी को रोजाना सौंपेगी. इसके साथ ही यह टीम रेहड़ी, होटलों, ढाबों, रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खाने वालों की वीडियो बनाकर एसडीएम चंबा को भेजी जाएगी. इस वीडियो के आधार पर संचालकों को नोटिस जारी किए जाएंगे. इसके साथ ही पुनः इस प्रकार नियमों की अवहेलना करने पर उनके ढाबे, रेस्टोरेंट, होटल और रेहडियो को सील कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:हमीरपुर में कोरोना के 2 नए मामले, जिला में एक्टिव केस हुए 85

ABOUT THE AUTHOR

...view details