हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

बिलासपुर में ‘चाय पर चर्चा’ रणधीर शर्मा के खिलाफ अपने ही लामबंद

By

Published : Aug 5, 2022, 9:14 AM IST

बिलासपुर में भाजपा का ‘चाय पर चर्चा’ अभियान ने श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र (Shri Naina Devi Assembly Constituency) से टिकट को लेकर पार्टी के बड़े नेताओं के सामने दिक्कतें खड़ा करना शुरू कर दी है. करीब 400 कार्यकर्ताओं ने लामबंद होकर रणधीर शर्मा को टिकट नहीं देने की मांग की है.

Himachal Assembly Elections 2022
भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा के खिलाफ हुए भाजपा के ही कार्यकर्ता.

बिलासपुर:हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) कुछ महीनों बाद होना है. ऐसे में श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र (Shri Naina Devi Assembly Constituency) के कई भाजपा नेताओं ने इस बार चुनाव में प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है. उनका कहना है कि वीरवार को ‘चाय पर चर्चा’ अभियान के पहले चरण में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की गई.अब पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से संपर्क किया जाएगा. हिमाचल में मिशन रिपीट को सफल बनाने के लिए उनसेनैना देवी में भाजपा का टिकट बदलने का आग्रह किया जाएगा.

भाजपा कार्यकर्ता चाहते बदलाव: वीरवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में भाजपा नेता दौलतराम शर्मा ने कहा कि रणधीर शर्मा 2003 से इस विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व कर रहे (BJP Press Conference in bilaspur) हैं. उनकी कार्यशैली से पार्टी के कार्यकर्ता बेहद नाराज (BJP Leaders against Randhir Sharma) हैं. यही वजह रही कि 2017 में कोठीपुरा में एम्स का शिलान्यास होने के बावजूद नैना देवी में भाजपा हार गई. गत 3 जुलाई से शुरू किए गए ‘चाय पर चर्चा’ अभियान का पहला चरण पूरा होने पर यह बात सामने आई है कि कार्यकर्ता बदलाव चाहते हैं. वे टिकट बदलने की मांग कर रहे हैं.

भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा के खिलाफ हुए भाजपा के ही कार्यकर्ता.

रणधीर शर्मा को टिकट देने पर विरोध: उनकी यह मांग पार्टी के वरिष्ठ नेताओं तक पहुंचाई जाएगी. परिवहन मजदूर संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर व जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ने कहा कि अभियान के पहले चरण में पार्टी के 400 से अधिक पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की गई. सभी नैना देवी में इस बार भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा को टिकट देने का विरोध कर रहे (BJP Leaders against Randhir Sharma to give ticket) हैं. जल्द ही पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं का सम्मेलन भी किया जाएगा. इस मौके पर रमेश ठाकुर, जगतपाल शर्मा, लक्ष्मीचंद शर्मा व दलीप सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे.

बिलासपुर में भाजपा की दिक्कतें बढ़ी, रणधीर शर्मा का विरोध शूरू

ये भी पढ़ें:हमीरपुर कांग्रेस की बैठक में हंगामे पर चढ़ा सियासी पारा, Congress और BJP आमने-सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details