हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कल बिलासपुर पहुंचेंगे जेपी नड्डा, पीएम मोदी की रैली की तैयारियों का लेंगे जायजा

By

Published : Oct 1, 2022, 6:28 PM IST

पीएम मोदी की बिलासपुर रैली को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल बिलासपुर पहुंचेंगे. वह यहां एम्स बिलासपुर का भी (JP Nadda visit Bilaspur) दौरा करेंगे और व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे. वहीं, इससे पहले पहले वह ऊना और हमीरपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे.

JP Nadda visit Bilaspur
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

बिलासपुर:भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल यानी रविवार को बिलासपुर पहुंचेंगे. बिलासपुर से पहले वह कल सुबह 10 बजे ऊना पहुंचेंगे, जहां वह भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वह दोपहर के समय हमीरपुर के लिए रवाना होंगे और वहां भी भाजपा नेताओं के साथ विशेष बैठक करेंगे. हमीरपुर में बैठक के उपरांत जेपी नड्डा रविवार शाम के वक्त बिलासपुर के लिए रवाना होंगे.

पीएम की रैली को लेकर तैयारियों का जायजा लेंगे नड्डा:भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह भी रविवार सुबह बिलासपुर पहुंचेंगे. वह बिलासपुर पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने जा रही रैली की तैयारियों का जायजा लेंगे. उसके बाद वह भाजपा के नेताओं के साथ यहां पर बैठक भी करेंगे. वहीं, जेपी नड्डा भी पीएम मोदी की रैली जोकि 5 अक्टूबर को होने जा रही है, उस संबध में क्या प्रबंध किए गए हैं उसका जायजा लेंगे. जेपी नड्डा और सौदान सिंह दोनों रविवार शाम के समय बिलासपुर एम्स का जायजा लेंगे.

वीडियो.

5 अक्टूबर को बिलासपुर आएंगे मोदी:बिलासपुर में प्रेसवार्ता करते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार व प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने बताया कि 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर दौरे पर आ रहे हैं. बिलासपुर दौरे पर वह बिलासपुर एम्स (PM Modi will inaugurate AIIMS Bilaspur) व हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का लोकार्पण करेंगे. इसको लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पीएम मोदी लुहणू मैदान में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

एम्स में मिलेगी ये सुविधाएं: गौरतलब है कि अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर अब जनता की सुविधा के लिए तैयार हो गया है. एम्स बिलासपुर के अस्पताल परिसर को पांच अलग-अलग ब्लॉक में विभाजित किया गया है. इसमें पहला ए ब्लॉक होगा, जिसमें 150 आईपीडी बेड स्थापित होंगे. उसके बाद बी ब्लॉक में 10 सुपर स्पेशलिटी बेड (Facilities at AIIMS Bilaspur) स्थापित होंगे. ब्लॉक सी में लैब, रेडियोलॉजिस्ट और पैथ लैब स्थापित कर दी गई है. ब्लॉक डी में दो ऑपरेशन थियेटर, दो जनरल ऑपरेशन थियेटर और एक गायनी ऑपरेशन थियेटर स्थापित होगा. इसके साथ यहां 10 बेड की व्यवस्था भी की गई है. अस्पताल परिसर का अंतिम और लास्ट ब्लॉक ई होगा, जिसमें 16 बिस्तर आईसीयू स्थापित कर दिए गए हैं.

प्रधानमंत्री मोदी की बिलासपुर रैली को लेकर (PM Modi Bilaspur rally) हिमाचल पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रही है. वहीं, रैली में आने वाली जनता को भी कोई समस्या न हो (traffic plan in bilaspur on October 5) इसके लिए भी बिलासपुर में ट्रैफिक प्लान बनाया गया है. पीएम मोदी की बिलासपुर रैली के दिन जिलाभर में ट्रकों के चलने पर प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा भी यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है.

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी लेंगे बिलासपुरी धाम का जायका, धुली दाल खाकर रखेंगे हमेशा याद, तैयारियां शुरू

ये भी पढ़ें:5 अक्टूबर को बिलासपुर आएंगे पीएम मोदी, AIIMS और Hydro Engineering College का करेंगे लोकार्पण

ABOUT THE AUTHOR

...view details