हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

बड़ी खबर: कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने फांसी लगाकर दी जान, 14 मई को रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव

By

Published : May 16, 2021, 1:21 PM IST

Updated : May 16, 2021, 3:54 PM IST

जिला बिलासपुर में कोरोना संक्रमित शख्स ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा. पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

बिलासपुर:जिला बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आई है. कोरोना संक्रमित शख्स ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. 14 मई को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आने के बाद वह होम आइसोलेट था.

रविवार को उसने फांसी लगा ली. इसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर लेकर पुहंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा. पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है.

14 मई को व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव

बिलासपुर जिले के राजपुरा क्षेत्र में एक कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है. 14 मई को व्यक्ति की कोविड रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी, जिसके बाद उसको होम आइसोलेट करके घर पर ही उसका इलाज चल रहा था. ऐसे में रविवार जब सुबह की चाय देने के लिए उसके परिजन कमरे में गए तो वह पंखे से लटका हुआ था. परिजनों ने तुरंत प्रभाव से व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस बिलासपुर की टीम भी मौके पहुंची और पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. वहीं, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति के माता का निधन उसके बचपन में हो गया था. उसका पालन-पोषण उसके नाना मंसाराम गांव साई फरडे डाकघर मंडी मानवा जिला बिलासपुर ने किया था. वह अब स्थाई रूप से राजपुरा पंचायत में चंगर पादसी नामक जगह पर परिवार सहित रह रहा था. व्यक्ति की उम्र 45 वर्ष बताई गई है जो 14 मई 2021 को कोरोना संक्रमित पाया गया था और होम आइसोलेशन में था.

बिलासपुर एसपी दिवाकर शर्मा ने की पुष्टि

वहीं, बिलासपुर एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि मृतक के कमरे से कोई भी सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, छानबीन जारी है. मृतक लोक निर्माण विभाग में बतौर बेलदार नौकरी करता था. 14 मई को कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे घर पर ही आइसोलेट किया गया था.

ये भी पढ़ें:संस्कार और सरोकार से हारेगा कोरोना, हिमाचल को जरूरत है ऐसे सेवादारों की

Last Updated : May 16, 2021, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details