हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

भाजपा नेता एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राकेश चोपड़ा ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन

By

Published : Oct 4, 2022, 5:20 PM IST

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के नेता मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हुए. पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (Rajya Sabha member Sanjay Singh) की मौजूदगी में जम्मू-कश्मीर के देवराज अंगरल व अप्पू सिंह और हिमाचल प्रदेश के राकेश चोपड़ा ने मंगलवार को विधिवत आम आदमी पार्टी की सदस्या ग्रहण की.

BJP Leader Join AAP
भाजपा नेता एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राकेश चोपड़ा ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन

बिलासपुर/नई दिल्ली:जम्मू- कश्मीर और हिमाचल के प्रभावशाली नेताओं ने आम आदमी पार्टी(आप) का दामन थामा है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (Rajya Sabha member Sanjay Singh) की मौजूदगी में जम्मू- कश्मीर से ऑल इंडिया अंगरल बिरादरी के वरिष्ठ अध्यक्ष देवराज अंगरल, जम्मू हाईकोर्ट की अधिवक्ता अप्पू सिंह, हिमाचल से वरिष्ठ नेता राकेश चोपड़ा 'आप' में शामिल हुए हैं. इस दौरान आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के वरिष्ठ नेता विधायक दुर्गेश पाठक मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें :- आम आदमी पार्टी में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई के विधानसभा क्षेत्र के 28 नेता

संजय सिंह बोले- साफ सुथरे छवि वाले हो रहे आप में शामिल : संजय सिंह ने कहा कि पूरे देश में अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर बहुत सारे प्रभावशाली लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. विधायक दुर्गेश पाठक के प्रयास से आज कई साथी शामिल हो रहे हैं. जम्मू-कश्मीर से ऑल इंडिया अंगरल बिरादरी के वरिष्ठ अध्यक्ष देवराज अंगरल और जम्मू हाईकोर्ट की अधिवक्ता अप्पू सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हुई हैं.‌ इसके अलावा हिमाचल से सामाजिक कार्यकर्ता और पार्षद राकेश चोपड़ा भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में ऐसे लोग शामिल हो रहे हैं जिनका राजनीतिक सामाजिक जीवन बहुत ही साफ सुथरा है. जम्मू- कश्मीर की राजनीति में दखल रखने वाले और पकड़ रखने वाले लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं.

आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद राकेश चोपड़ा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की विचारधारा और नीतियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहा हूं. पूरे हिंदुस्तान में आज ऐसी लहर चली है कि आने वाला भविष्य आम आदमी पार्टी की नीतियों का है. मुझे आम आदमी पार्टी का जो भी निर्देश होगा, उसे मैं पूरी जिम्मेदारी से निभाने का प्रयास करूंगा.

जम्मू- कश्मीर हाईकोर्ट की अधिवक्ता अप्पू सिंह ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व का क्षण है कि मैं ऐसी पार्टी से जुड़ रही हूं जो गीता के सिद्धांतों के आधार पर काम कर रही है. मैं बहुत ही मेहनत से काम करूंगी. मैं आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के विचारों को लोगों के बीच लेकर जाऊंगी. राजनीति कोई करियर नहीं है बल्कि एक सेवा है. मैं लोगों की सेवा करने के लिए इसमें शामिल हुई हूं.

देवराज अंगरल ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहा हूं. मुझे पार्टी जो भी आदेश देगी, मैं उसे ईमानदारी के साथ निभाऊंगा. इस दौरान पूर्व मंत्री जसपाल, गौरव, मुनीष मौजूद रहे.

राकेश चोपड़ा का परिचय:हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर की नगर परिषद घुमारवीं के अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके अलावा राकेश चोपड़ा कई बार पार्षद रहे हैं. सहकार भारती हिमाचल प्रदेश के 2016 से अध्यक्ष हैं.

देवराज अंगरल का परिचय: देवराज अंगरल, ऑल इंडिया अंगरल बिरादरी के वरिष्ठ अध्यक्ष हैं. इसके अलावा जम्मू- कश्मीर डॉक्टर अंबेडकर वेलफेयर फोरम के अध्यक्ष हैं. साथ ही जम्मू-कश्मीर गुरु रविदास सभा के 12 साल तक उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं.

अप्पू सिंह का परिचय : अप्पू सिंह जो कि सिंबोसिस स्कूल ऑफ लॉ, पूना से एलएलबी की पढ़ाई की हैं. लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई कर चुकी हैं. वर्तमान में जम्मू- कश्मीर हाईकोर्ट की प्रतिष्ठित अधिवक्ता हैं. वह आईएएस अधिकारी अनिल गोस्वामी के साथ शिक्षा प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं.

ये भी पढ़ें :- आप में शामिल हुए अशोक तंवर, कहा देश को केजरीवाल से उम्मीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details