ETV Bharat / city

आम आदमी पार्टी में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई के विधानसभा क्षेत्र के 28 नेता

author img

By

Published : Aug 16, 2022, 7:33 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली और पंजाब के बाद अब आम आदमी पार्टी हरियाणा में भी संगठन को मजबूत करने की तैयारी कर रही है. पार्टी के बड़े नेता और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता के साथ अनुराग ढांडा संगठन काे मजबूत करने में लगे हैं. आदमपुर विधानसभा के 28 नेताओं और समाजसेवियों ने मंगलवार काे दिल्ली में आप का दामन थामा. Adampur leader join AAP

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में मंगलवार काे हरियाणा के आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से 28 नेता और समाजसेवियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की (Adampur leader join AAP). आप नेता अनुराग ढांडा (Haryana AAP leader Anurag Dhanda) ने सभी लोगों को टोपी और पटका बनाकर पार्टी में सम्मिलित किया. इस माैके पर आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आदमपुर की जनता दशकों की गुलामी को अब खत्म करना चाहती है. आदमपुर के लोगों ने कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) को पांच साल के लिए चुना था, लेकिन वे इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए, जो जनता के मैंडेट के खिलाफ है.

उन्हाेंने आराेप लगाया कि कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) ने आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कोई भी काम नहीं किया. यहां की सड़कें बेहद जर्जर हालत में है. हरियाणा में बदलाव की लहर आदमपुर से बहेगी. सत्ता परिवर्तन और व्यवस्था परिवर्तन की शुरुआत वहीं से होगी. 1968 से आदमपुर में एक ही परिवार का शासन रहा है. इस प्रथा को आदमपुर की जनता समाप्त करना चाहती है. इसकी शुरुआत आज से हो चुकी है. आदमपुर क्षेत्र से जुड़े नेता, सरपंच और प्रतिष्ठित समाजसेवी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. इस माैके पर संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर गौड़ मौजूद रहे. बता दें कि आम आदमी पार्टी आदमपुर से उपचुनाव (Adampur assembly byelection) लड़ने की तैयारी कर रही है.

आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हरियाणा के नेता.

ये नेता पार्टी में हुए शामिलः राम प्रसाद गढ़वाल, मास्टर धर्मवीर सिवाच, सज्जन कुमार, सुरेश जाखड़, मेवा सिंह पूनिया, सीता राम गोदारा, मनोज बंसल, सुरेश झाझडिया, भीम सिंह सैनी, मुकेश ढाका, मास्टर ओम प्रकाश, राकेश खिलेरी, कश्मीर सिंह फगेडिया, सेवा सिंह चाहर, भूप सिंह सिवाच, रवि सिवाच, भजन लाल खिचड़, पवन खिचड़, फूल सिंह, महेंद्र सिंह, शक्ति सिंह, रामफल मेहरा, जय बामल, नरसीदास, कृष्ण बेनीवाल, राजरूप बेनीवाल व प्रेम सिंह.

बता दें कि आदमपुर विधानसभा से अब तक पूर्व सीएम भजन लाल का परिवार ही चुनाव जीतता आ रहा है. आदमपुर विधानसभा से वर्ष 1968 में भजनलाल, 1972 में भजनलाल, 1977 में भजनलाल, 1982 में भजनलाल, 1987 में भजनलाल की पत्नी जसमा देवी, 1990 में भजनलाल, 1996 में भजनलाल, 2005 में भजनलाल, 2009 में रेणुका बिश्नोई, 2014 और 2019 में कुलदीप बिश्नोई चुनाव जीते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.