हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

नियमों की अवहेलना पर बिलासपुर पुलिस सख्त, वाहन चालकों के काटे चालान

By

Published : Feb 9, 2021, 5:09 PM IST

बिलासपुर पुलिस यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले पर कड़ी कार्रवाई कर रही है. मंगलवार को यातायात पुलिस प्रभारी भगत राम ने बिलासपुर बस अड्डा के पास नाका लगाकर यातायात नियमों को तोड़ने वालों के चालान किए.

Police begins action against two-wheeler drivers in Bilaspur
फोटो.

बिलासपुरःशहर में अब यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों की खैर नहीं है. ऐसे चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. यातायात पुलिस ने दोपहिया वाहन को बिना हेलमेट के दौड़ाने वालों सहित बुलेट बाइक से न्वाइस पॉल्यूशन करने वालों के चालान शुरू कर दिए हैं.

लोगों किया जागरूक

मंगलवार को यातायात पुलिस प्रभारी भगत राम ने बिलासपुर बस अड्डा के पास नाका लगाकर यातायात नियमों को तोड़ने वालों के चालान किए. उन्होंने अपनी टीम के साथ बस अड्डा चौक से गुजरने वाले स्थानीय व बाहरी वाहनों को चेक किया और जिन चालकों के पास गाड़ी के कागज नहीं थे, उनके चालान किए गए. साथ ही लोगों को यातायात नियमों की पालना करने के लिए जागरूक भी किया गया.

वीडियो रिपोर्ट.

ट्रैफिक पुलिस ने की अपील

इस दौरान बिना कागज व नंबर के घूम रही एक बुलेट बाइक को इंपाउंड भी किया गया. इस बारे में बिलासपुर ट्रैफिक पुलिस प्रभारी भगत राम ने बताया कि वह लगातार लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं, लेकिन फिर भी कई लोग नियमों को तोड़कर वाहन दौड़ाने से बाज नहीं आ रहे. इसके चलते अब उनके चालान किए जा रहे हैं. उन्होंने सभी लोगों से शहर में शांति व्यवस्था बनाने के लिए अपील की है.

ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर कार्रवाई

उधर, बिलासपुर एसपी दिवाकर शर्मा का कहना है कि दोपहिया वाहन चालकों पर कड़ी नजर रखी गई है. नियमों की अवहेलना करने वालों कि खलाफ बिलासपुर पुलिस सख्त हो गई है. टैफिक इंचार्ज को आदेश जारी किए गए हैं कि ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाए. नियमों की अवहेलना करने पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ेंः विधायक प्राथिमिकता बैठक में बोले सीएम, कहा: विधायकों के सुझावों को गम्भीरता से लें अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details