हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल पुलिस के कोरोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित, दी गई 3-3 लाख की प्रोत्साहन राशि

By

Published : Jan 21, 2022, 9:28 PM IST

हिमाचल में कोरोना के चलते अपनी जान गवां चुके कोरोना योद्धाओं को शुक्रवार को शिमला में सम्मानित किया गया. मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma honored corona warriors) के सीईओ राजीव जुनेजा ने पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए पुलिस मुख्यालय में दिवंगत पुलिस कोरोना योद्धाओं के परिजनों को प्रोत्साहन के रूप में उन्होंने तीन-तीन लाख रुपये की धनराशि का आवंटन किया. इस दौरान पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू भी यहां मौजूद रहे.

Photo
फोटो

शिमला:हिमाचल में कोरोना के दौरान भी हिमाचल पुलिस काफी सक्रिय और लगातार लोगों की मदद कर रही है, लेकिन कोरोना के दौरान कई पुलिसकर्मियों ने अपनी जान भी गवाई है. इन्हीं कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए शुक्रवार को शिमला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma honored corona warriors) के सीईओ राजीव जुनेजा ने पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए दिवंगत पुलिस कोरोना योद्धाओं के परिजनों को प्रोत्साहन के रूप में उन्होंने तीन-तीन लाख रुपये की धनराशि दी.

पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू (Himachal DGP Sanjay Kundu) की अध्यक्षता में उन्होंने यह राशि आवंटित की. इस दौरान लाभार्थियों के परिजन भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे. वहीं, हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की भी घोषणा की गई, जिसके अनुसार कोरोना काल में अपनी जान गवां चुके पुलिस विभाग से संबंधित (Front line Workers in Himachal) कर्मियों के परिजनों को अनुग्रह राशि दिए जाने के बारे में प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है.

बता दें कि अब हिमाचल पुलिस (Corona warriors of Himachal Police) के कर्मी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. अब तक कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई के दौरान पुलिस विभाग के 4872 कर्मचारी एवं अधिकारी संक्रमित हुए है, जिनमें से 3895 कर्मचारी व अधिकारी स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि 970 कर्मचारी अभी भी उपचाराधीन है. इसके अतिरिक्त 7 पुलिस कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों (Himachal police personnel corona positive) की आहुति भी दी है.

ये भी पढ़ें:Suicide in UNA: पेड़ पर लटका मिला 18 वर्षीय युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details