हरियाणा

haryana

Eid Al Adha 2022: पलवल में परंपरागत तरीके से मनाई गई बकरीद, आपसी प्रेम भाईचारे की मांगी गई दुआ

By

Published : Jul 10, 2022, 4:45 PM IST

पलवल पुराने जीटी रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास ईदगाह में ईद उल अजहा की नमाज अदा की (happy eid-al-adha 2022 in palwal) गई. इस अवसर पर हजारों की संख्या में नमाजियों ने ईद की नमाज अदा की. हाजी शाहबुद्दीन ने ईद की नमाज अता कराते हुए नमाजियों से आपसी प्रेम भाईचारे और खुशहाली की कामना करते हुए दुआ (Eid Al Adha 2022) फरमाई. इस अवसर पर नमाजियों में खासा उत्साह देखा (bakrid 2022 in palwal) गया. बकरीद (ईद उल अजहा 2022) के अवसर पर महिलाओं और बच्चों ने भी दुआएं मांगी और एक-दूसरे को मिठाई बांटकर खुशियां (bakrid 2022 india) मनाईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details