हरियाणा

haryana

डीएपी खाद ना मिलने पर किसानों ने पुरानी अनाज मंडी के गेट पर जड़ा ताला, बोले- बर्बाद करके मानेगी सरकार

By

Published : Oct 18, 2021, 5:10 PM IST

चरखी दादरी: हरियाणा में डीएपी खाद की किल्लत (DAP fertilizer shortage in Haryana) बढ़ती जा रही है. सोमवार को चरखी दादरी में डीएपी खाद नहीं मिलने की वजह से किसानों ने प्रदर्शन (Charkhi Dadri farmers Protest) किया. किसानों ने पुरानी अनाज मंडी गेट पर ताला जड़ दिया. इसके बाद किसानों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों ने कहा कि वो दो-दो दिन से लंबी लाइनों में लगे हैं. इसके बाद भी उन्हें खाद (DAP fertilizer shortage in Charkhi Dadri) नहीं मिल पा रहा है. किसानों के प्रदर्शन को बढ़ता देख कृषि विभाग के एसडीओ ने किसानों को समझाकर गेट खुलवाया और उच्चाधिकारियों से बात करके खाद की किल्लत को दूर करने का आश्वासन दिया. किसानों ने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि केवल चहेतों को ही खाद दिया जा रहा है. खाद नहीं मिलने की वजह से बिजाई में देरी हो रही है. किसानों ने कहा कि इस बीजेपी-जेजेपी सरकार ने तो किसानों को बर्बाद ही कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details