हरियाणा

haryana

बारिश के बाद पानी-पानी हुआ जिला भिवानी, जलभराव से लोगों के कामकाज ठप

By

Published : Jul 21, 2022, 3:58 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

भिवानी: बारिश के बाद भिवानी जिले की सड़कों पर पानी का सैलाब देखा जा सकता है. जलभराव (Waterlogging after rain in Bhiwani) से आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ये तस्वीरें भिवानी के पुराना बस स्टैंड क्षेत्र की हैं. जहां बारिश के बाद सड़क पर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. जलभराव के चलते लोगों का रोजगार भी ठप पड़ा है. चाय और सब्जी की रेहड़ी लगाने वाले पानी में खड़े होकर किसी तरह काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि जलभराव के चलते ग्राहक भी नहीं आ रहे हैं. पानी घरों और दुकानों के अंदर तक भर गया है. क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करें और सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करवाएं.
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details