हरियाणा

haryana

चंडीगढ़ के डॉक्टरों ने किया मेडिकल छात्रों को चरक शपथ दिलाने के फैसले का स्वागत

By

Published : Feb 11, 2022, 5:35 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST

चंडीगढ़: भारत में मेडिकल छात्रों को दिलाए जाने वाली सदियों पुरानी हिप्पोक्रेटिक शपथ (hippocratic oath) अब बीते दिनों की बात होने वाली है. इस शपथ परंपरा को अब खत्म करने की तैयारी की जा रही है. ऐसा नहीं है कि मेडिकल छात्रों अब शपथ नहीं दिलाई जाएगी. दरअसल हिप्पोक्रेटिक शपथ की जगह अब मेडिकल छात्रों को भारतीय संस्कृति से जोड़ने के लिए चरक शपथ (charak oath) दिलाई जा रही है.जानकारी के मुताबिक 14 फरवरी से देश के मेडिकल कॉलेजों में शुरू हो रहे शिक्षण सत्र में अब चरक शपथ ही दिलाई जाएगी. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (indian medical association) के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर आरएस बेदी ने चरक शपथ का स्वागत किया है. डॉक्टर आरएस बेदी ने कहा कि ये फैसला बहुत अच्छा है. हिप्पोक्रेटिक ओथ हो या फिर चरक ओथ दोनों के मायने एक है. उन्होंने कहा कि इस फैसले का स्वागत किया जाना चाहिए.जानकारी के मुताबिक चरक शपथ (charak shapath) लेने के बाद सभी एमबीबीएस के नए छात्रों को 10 दिन की योगा ट्रेनिंग लेनी होगी. योगा को शामिल किए जाने को लेकर डॉक्टर आरएस बेदी ने कहा कि सारी दुनिया आज योगा को अपना रही है. योगा साइंटिफिक मेडिसिन के साथ मरीजों के लिए चिकित्सक कंपलीमैंट्री भी है. चरक शपथ का नाम आयुर्वेद के जनक महर्षि चरक के नाम पर रखा गया है. वो चिकित्सा ग्रंथ चरक संहिता के लेखक भी हैं.
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details