हरियाणा

haryana

किसान आंदोलन स्थगित: सोनीपत-कुंडली बॉर्डर से किसानों ने सामान समेटना किया शुरू

By

Published : Dec 9, 2021, 3:31 PM IST

दिल्ली बॉर्डर पर पिछले एक साल से किसानों का आंदोलन लगातार जारी था. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा कर दी गई थी. साथ ही किसानों की अन्य मांगों पर सरकार ने प्रस्ताव भेजा था, जिसपर संयुक्त किसान मोर्चा ने बुधवार को सहमति जाहिर कर दी थी. इसके साथ ही सरकार द्वारा आधिकारिक पत्र पर किसानों की मांगें मानने पर आज संयुक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन को स्थगित (farmer protest postponed) करने का फैसला ले लिया है. संयुक्त किसान मोर्चा के फैसले के बाद से किसानों ने आंदोलन को स्थगित कर वापस घर लौटना शुरू कर दिया है. सोनीपत-कुंडली बॉर्डर पर किसानों के गुट अपने सामानों को इकट्ठा कर वापस जाने की तैयारी में जुट गए है. इसी बीच वापस लौटते हुए किसानों ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details