हरियाणा

haryana

चंडीगढ़ में AAP की जीत पर रोहतक में झूमे कार्यकर्ता, लड्डू बांटकर जताई खुशी

By

Published : Dec 27, 2021, 10:43 PM IST

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी की सर्वाधिक सीटों पर जीत के साथ ही रोहतक में पार्टी कार्यकर्ता झूम (AAP workers celebration in Rohtak) उठे. इन कार्यकर्ताओं ने भिवानी स्टैंड चौक पर लड्डू बांटकर और नाच गाकर अपनी खुशी का जाहिर की. दरअसल चंडीगढ नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने सर्वाधिक 14 सीटों पर जीत हासिल की है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लवलीन टुटेजा ने कहा कि अब यह साफ हो गया है कि पंजाब में भी आम आदमी पार्टी सरकार बनाने जा रही है. जिसके साथ ही हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी के लिए राजनीति की राह आसान होगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में काम करते हुए देश की राजधानी दिल्ली से भाजपा का सफाया किया था. अब हरियाणा व पंजाब की राजधानी से भाजपा के शासन का अंत किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details